Hindi News

indianarrative

Shani Pradosh Vrat: उड़द दाल के चढ़ावे से खुश होंगे शनिदेव महाराज, पीपल देवता बनाएंगे सारे बिगड़े काम

photo courtesy aaj tak

24 अप्रैल… शनिवार को लोग शनि प्रदोष व्रत रखेंगे। मान्यता है कि इस दिन उड़द दाल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी को रखा जाता है, जब ये प्रदोष व्रत शनिवार को पड़ता है। तो उसे शनि प्रदोष व्रत कहते है।  शनि प्रदोष व्रत के दिन आपकी हर परेशानी का हल कुछ टोटके से हो सकते है। 
 
उड़द दाल के टोटके-
शनिवार के दिन शाम को उड़द के दो दाने को लेकर उनपर थोडा सा दही और सिंदूर डालकर पीपल के पेड़ के नीचे रखें।
लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें। 
इसे 21 दिन तक रोज करें।
समस्याओं से निजात मिल सकता है।
 
दूसरा टोटका
उड़द दाल के 4 बड़े दाने को लेकर शनिवार के दिन सुबह सिर के चारों तरफ 3 बार उल्टा घुमाकर कौवे को खिलाएं।
ऐसा लगातार 7 शनिवार करें। शनि दोष दूर होगा।
 
तीसरा टोटका
शनिवार के दिन एक बर्तन में सरसों का तेल लेकर पलंग के नीचे रखें।
उसके अगले दिन उसी तेल में उड़द के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाएं।
ऐसा करने से गरीबी दूर होगी घर में सम्पन्नता आयेगी.
 
चौथा टोटका
रविवार के दिन उड़द के 40 साबूत दाने लेकर दुकान के चारों कोनों पर डालें। 
अगले दिन उसे देखें कि ये दाने साबूत है या फिर कटे या चिटके हैं।
यदि साबूत है तो आपकी दूकान सेफ है। 
यदि चिटके है तो आपकी दूकान बंधी थी।