इलेक्ट्रिक वाहन अब घरेलू बाजार में तेजी से पकड़ बनाना शुरू कर दिया है। इस वक्त आए दिन कोई न कोई इलेक्टिक वाहन लॉन्च हो रहा है। आने वाले दिनों में सड़कों पर कई दिग्गज कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियों के इवी वाहन दौड़ते हुए देखने को मिलने वाले हैं। इस वक्त कई इलेक्टिक बाइक और स्कूटर ऑप्शन में हैं लेकिन अब 15 अगस्त को एक ऐसी इवी स्कूटर लॉन्च होने जा रही है जो सिंगल चार्ज में दिल्ली से आगरा तक का सफर तय करने में सक्षम होगी।
बेंगलुरू की सिंपल एनर्जी (Simple Energy E-Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसे कंपनी 15 अगस्त को देशभर में लॉन्च करेगी। सिपंल एनर्जी ने इस मीहने की शुरुआत में सिंपल वन नाम को रजिस्ट्रड कराया है। इससे पहले कंपनी ने को़नेम मार्क 2 के नाम से अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। सिंपल एनर्जी के सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा है कि, कंपनी अपना दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन लॉन्च करने के लिए काफी उत्साहित है।
मिलेगा दमदार बैटरी
इसमें कंपनी ने 4.8kWh का लिथियम आयन बैटरी का पकै दिया है जो एक बार चार्ज होने के बाद इको मोड पर 240 किलमीटर की रेंज देगी। कंपनी ने दावा किया है कि, इस रेंज में फिलहाल बाजार में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैजूद नहीं है। कंपनी का कहना है कि, इस समय मौजूदा सेगमेंट में 100 किमी की रेंज देने वाले ही स्कूटर मौजूद हैं।
सिंपल एनर्जी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 3.6 सेकंड में 0 से 50 किमी की स्पीड पकड़ सकता है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। कीमत को लेकर खबर है कि कंपनी सिपंल वन स्कूटर को 1 लाख 10 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।