Hindi News

indianarrative

Skoda Kushaq का इंतजार खत्म- इन दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत भी आपके बजट में

Skoda Kushaq का इंतजार खत्म

इस वक्त घरेलू मार्केट में SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक अपनी SUV कारें लॉन्च कर रही हैं। इस कड़ी में अब स्कोडा ने भी अपनी नई चमचमाती हुई और अधुनिक सुविधाओं से लैस स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कार प्रेमियों को स्कोडा कुशाक की लंबे समय से इंतजार थी जो अब खत्म हो गई।

स्कोडा कुशाक कुल तीन वेरिएंट्स – एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ फिलहाल एक इंजन विकल्प के साथ लॉन्च की गई है। चेक कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में कहा था कि Skoda Kushaq एसयूवी की डिलीवरी जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसक कार का सिधा टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी लोकप्रिय कारों से होगी।

इंजन और पावर

नई 2021Skoda Kushaq कार दमदार पेट्रोल इंजन में मिलेगी। कार को दो इंजन विकल्प मिलेंगे, फिलहाल यह एसयूवी सिर्फ 1.0-लीटर इंजन के साथ पेश की गई है। 1.5-लीटर TSI मोटर को एक महीने बाद जुलाई में उतारा जाएगा। दोनों इंजन को स्थानीय रूप से बनाया गया है। 1.0-लीटर 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS का पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वहीं ज्यादा पावरफुल 1.5 लीटर TSI 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150PS का पावर और अधिकतम 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

कार की लुक और डिजाइन

नई स्कोडा कुशाक का लुक काफी बोल्ड और मॉडर्न है। इसके चौड़े ग्रिल में बहुत शानदार दोहरे स्लैट्स लगे हैं, फ्रेम और स्लैट्स, दोनों लीड क्रिस्टल से बने हैं। दो- भागों में बंटे एलईडी हेडलाइट्स की बनावट पूरी तरह क्रिस्ट की है। ग्लास एलिमेंट्स एलईडी डिप्ड बीम, एलईडी हाई बीम और एल-आकार का एलईडी मॉड्यूल है, साथ ही एलईडी फॉग लाइट्स भी लगाए गए हैं।

स्कोडा कुशाक का फीचर्स

नई कुशाक एसयूवी में काफी बड़ा और स्पेसियस केबिन मिलने वाला है, जिसमें एक 10-इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बहुत कुछ मिलता है। सेंट्रल एसी वेंट टचस्क्रीन के नीचे दी गई हैं, जिसके नीचे फेदर-टच एचवीएसी कंट्रोल मौजूद हैं। इसके साथ ही एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 6-स्पीकर और एक 50w सबवूफर, इंटरनल मेमोरी स्टोरेज, वायरलेस स्मार्टलिंक, एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट और माय स्कोडा कनेक्ट एप जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

इतनी होगी कीमत

नई 2021 स्कोडा कुशाक को पांच कलर ऑप्शन- कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज, टॉर्नेडो रेड में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.60 लाख रुपये है।