Hindi News

indianarrative

India में लॉन्च होते ही इस SUV कार ने मचाई धूम, रिकॉर्ड तोड़ हुई बुकिंग- कीमत भी ज्यादा नहीं

India में लॉन्च होते ही इस SUV कार ने मचाई धूम

इस वक्त घरेलू मार्केट में SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक अपनी SUV कारें लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में स्कोडा ने अपनी नई चमचमाती हुई और अधुनिक सुविधाओं से लैस स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को भारतीय बाजार में उतारा था। मार्केट में आए अभी एक हफ्ते ही हुए हैं कि इस कार ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) ने इतने कम दिनों में 2,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। कार की बढ़ती डिमांड इसकी कीमत बताई जा रही है।

सबसे ज्यादा ये वेरिएंट आ रही पसंद

खबरों की माने तो स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की 1.0 टीएसआई एटी एम्बिशन सबसे लोकप्रिय वेरिएंट साबित हो रहा है। कुल 1.0 टीएसआई ऑर्डर का लगभग 40 प्रतिशत है। इस वेरिएंट की कीमत ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही 'कार्बन-स्टील' रंग खरीदारों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है, इसके बाद सफेद और नारंगी रंग का नंबर आ रहा है।

डीलर्स के मुताबिक, ग्राहकों को स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की सारी वेरिएंट पसंद आ रही है। जिसमें 1.5TSI भी शामिल है। इसका टेस्ट ड्राइव अभी शुरु होना बाकी है। अधिकांश डीलरों का कहना है कि लगभग 25 प्रतिशत ऑर्डर बड़े इंजन के लिए हैं और उन्हें उम्मीद है कि टेस्ट ड्राइव शुरू होने के बाद यह हिस्सेदारी बढ़ेगी। स्कोडा डीलर बुकिंग की पुष्टि होते ही ग्राहकों को एक सिस्टम जेनरेटेड ईटीए भी दे रहे हैं, जिसकी डिलीवरी इस महीने के मध्य तक शुरू होने वाली है।

आधुनिक फीचर्स और सुविधाओं से लैस

स्कोडा कुशाक अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। अन्य स्कोडा कारों की तरह कंपनी ने स्कोडा कुशाक को आधुनिक फीचर्स और सुविधाओं से लैस किया है। इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और मल्टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Skoda Kushaq का इंजन

भारतीय बाराज में स्कोडा कुशाक को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा। बेस मॉडल में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, वहीं टॉप मॉडन में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन अधिकतम 148bhp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक शामिल होंगे। दूसरी तरफ, 1.0 लीटर टर्बो इंजन 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए, इस इंजन को या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा।

Skoda Kushaq की कीमत

स्कोडा कुशाक की कीमत की बात करें तो अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 14 लाख रुपए, एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है।