ऑटो कंपनी स्कोडा की मोस्ट अवेटेड एसयूवी कुशाक 28 जून को लांच होने वाली है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी। ये एसयूवी भारत में 28 जून को दस्तक देने वाली है। हालांकि इस तारीख को कार का 1.0L TSI का पेट्रोल वेरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा इंडिया के चीफ Zac Hollis के मुताबिक इसके 1.5 0L TSI पेट्रोल इंजन मॉडल अगस्त तक आ सकता है लेकिन कस्टमर्स इसकी बुकिंग 28 जून से ही कर सकेंगे। आपको बता दें कि Zac Hollis सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और आए दिन ग्राहकों के सवालों का जवाब देते रहते है।
इस कड़ी में उन्होंने बताया कि स्कोडा कुशाक के ज्यादा पावरफुल इंजन वाले वैरिएंट को कंपनी अगस्त के पहले हफ्ते में बाज़ार में उतारेगी। हालांकि इसकी बुकिंग के लिए ग्राहक 28 जून से आवेदन कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया जा रहा है कि कुशाक 1.0L डिस्प्ले व्हीकल, मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के लिए टेस्ट ड्राइव, और डिलीवरी 12 जुलाई, 2021 से शुरू होगी। नई SUV के लिए आधिकारिक बुकिंग 28 जून, 2021 से शुरू होगी।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलीजन ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, स्मार्टफोन पॉकेट, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो कुशाक दिखने वाली एसयूवी है। इसमें आगे की तरफ बड़ा स्कोडा ग्रिल है जबकि स्किड प्लेट के साथ हैडलैंप्स काफी शार्प हैं, जबकि इंटेक भी बड़े हैं. यह एक एग्रेसिव डिजाइन है इसमें कोई संदेह नहीं है,जबकि सरफेसिंग बहुत शार्प है।
इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील भी हैं. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। नई कुशाक को सिर्फ पेट्रोल इंजन मिला है. इसमें 1.0 TSI और 1.5 TSI पेट्रोल है. 110hp वाला 1.0 TSI एंट्री लेवल मॉडल है और इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 6-स्पीड मैनुअल मिलता है. 1.5 TSI इंजन टॉपिंग इंजन है और इसे 7-स्पीड DSG मिलता है। यह 150PS और 250Nm के साथ सबसे शक्तिशाली है।