Hindi News

indianarrative

SSC का Exam देने से पहले पढ़ लें यह खबर, कमीशन ने नौकरी के लिए जारी की इम्पोर्टेंट गाइड लाइन

SSC ने जारी की इन भर्ती परीक्षाओं के लिए अहम गाइडलाइन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) साल में जीडी कांस्टेबल, सीजीएल, सीएचएसएल, जेई, जेएचटी, सीपीओ (दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा) जैसी तमाम भर्ती परीक्षाएं करवाता है। SSC ने अपनी इन तमाम भर्ती परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किया है। दरअसल, परीक्षाओं में कदाचार या गलत गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आयोग ने गाइडलाइंस जारी करते हुए चेतावनी दी है।

गाइडलाइंस में SSC ने कहा है कि टेस्ट साम्रगी का किसी भी रूप में (लिखित, मौखिक, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल) भंडारण, उसे सार्वजनिक करना, उसका प्रकाशन करना, पुनरुत्पादन, टेस्ट सामग्री को फैलाना या उसमें मदद करने को गंभीर कदाचार माना जाएगा। ऐसे करने पर परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

ssc important notice

इसके आगे कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि, परीक्षा केंद्र से रफ पेपर बाहर ले जाना या टेस्ट सामग्री को अनाधिकृत तरीके से अपने पास रखना भी नियमों के खिलाफ है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों से आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षा आयोजन में किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने से बचें।

अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों पर अनुशासनात्मक और कानून कार्रवाई भी की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को पुलिस में भी रिपोर्ट किया जाएगा।