Hindi News

indianarrative

SBI ने Cash withdrawal को लेकर बदले नियम, देखिए अब एक बार में कितने निकाल सकते हैं पैसे

Image Courtesy Google

कोरोना महामारी के दौर में बढ़ते संक्रमण की वजह से भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए समय समय पर कई बदलाव किए हैं। अब महामारी को देखते हुए बैंक ने कैश निकासी लिमिट को बढ़ा दिया है। इस नियम के बाद से अपने शहर से बाहर रह लोग अब आसानी से बैंक से ज्यादा पैसे निकाल सकेंगे। यह नियम नॉन होम ब्रांच से कैश निकासी से संबंधित है।

अब कोई ग्राहक एसबीआई के नॉन-होम ब्रांच से चेक और निकासी फॉर्म की मदद से 1 लाख तक निकासी कर सकता है। इस नियम को फिलहाल 30 सितंबर 2021 तक लागू किया गया है। नए नियम के तहत अब नॉन-होम ब्रांच से सेल्फ कैश निकासी की लिमिट बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी गई है। यह निकासी विदड्रॉल फॉर्म की मदद से की जाएगी। चेक की मदद से नॉन-होम ब्रांच से सेल्फ विदड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है। थर्ड पार्टी की तरफ से कैश निकासी की लिमिट बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई है। यह ट्रांजैक्शन केवल चेक से किया जा सकता है।

 

विदड्रॉल फॉर्म की मदद से किसी थर्ड पार्टी को फिलहाल पेमेंट भी नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन करने पर उसका केवाईसी जमा करना जरूरी है।