Hindi News

indianarrative

SBI Recruitment 2021: SBI में भर्तियों के लिए प्री-परीक्षा ट्रेनिंग का Admit Card जारी, देखें कब होगा ये एग्जाम

जल्द जारी हो सकता है SBI के प्री-परीक्षा ट्रेनिंग का Admit Card (Image Courtesy Google)

एसबीआई क्लर्क के लिए अभी तक बैंक ने प्रारंभिक परीक्षा की डेट जारी नहीं की है, लेकिन आधिकारिक नोटिफेकेशन के अनुसार भारीय स्टेट बैंक अगले सप्ताह प्री-परीक्षा ट्रेनिंग के लिए एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 (SBI Clerk Admit Card) जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर किया है, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट Sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा जून 2021 में देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

बैंक ने अभी तक प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी नहीं की है, लेकिन आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा जून 2021 में आयोजित होने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे। मुख्य परीक्षा 31 जुलाई 2021 को आयोजित होगी। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) शामिल होगा।

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा जिसमें 100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा शामिल है, ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक घंटे की अवधि की होगी, जिसमें 3 खंड होंगे- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता के प्रश्न पूछे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू हुई थी और 20 मई, 2021 को समाप्त हुई थी। यह भर्ती अभियान संगठन में 5237 जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों को भरेगा। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी एसबीआई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

कितनी होती है वेतन

एसबीआई क्लर्क के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7,900 रुपये से 47,920 रुपये तक वेतन मिलेगा। आपको बता दें कि शुरुआती बेसिक पे 19,900 रुपये है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को स्नातक के लिए स्वीकार्य 17,900 रुपये और दो एडवांस इंक्रिमेंट वृद्धि भी मिलेगी। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 20 साल से कम नहीं और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।