Hindi News

indianarrative

Sunday Remedies: रविवार को सूर्य मंत्रों का जाप करते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो जाओगे कंगाल

COURTESY- GOOGLE

आज रविवार का दिन है। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है। कहा जाता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फल मिलता है। सूर्य की पूजा से जीवनशक्ति, मानसिक शांति, ऊर्जा और जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है। सूर्यदेव को उगते और डूबते दोनों तरह से अर्घ्य दिया जाता है। सूर्य का धार्मिक के साथ-साथ चिकित्सा पद्धति में भी काफी महत्व है। योग में भी सूर्य नमस्कार को बहुत लाभदायक माना गया है। शास्त्रों के अनुसार किसी भी देवी-देवता की विशेष कृपा प्राप्त करने हेतु मंत्र जप सबसे उत्तम रहता है। अगर मंत्रों का जाप एक सही विधि, नियम और निष्ठा से किया जाए तो जीवन में अनेक तरह के लाभ प्राप्त किए जा सकते है।

इस मंत्र का करें जाप-

'ऊँ नम: सूर्याय शान्ताय सर्वरोग निवारिणे।

आयु ररोग्य मैस्वैर्यं देहि देव: जगत्पते।।'

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के आरोग्य मंत्र का सही विधि से जाप करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। लेकिन ध्यान रहे मंत्र का जाप करते वक्त आप कई बातों का खासतौर पर ध्यान रखें-

सूर्य मंत्र का चमत्कारी लाभ प्राप्त करने के लिए इस तरह से जाप करें।

सूर्य की उपासना के लिए सुबह जल्दी उठना चाहिए।

रविवार को सूर्योदय से पहले नित्यक्रियाओं से निवृत्त होकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

उगते हुए सूर्य के समक्ष खुले आकाश के नीचे आसन बिछाकर बैठें।

सूर्य की ओर मुख करके अपनी आंखें बंद करके सूर्य का ध्यान करें और एक गहरी-लंबी सांस लें।

अब इस तरह से भगवान सूर्य नारायण का ध्यान करें कि जैसे आपके रोम-रोम में उनका दिव्य प्रकाश प्रवेश कर रहा हो।

इसी ध्यान अवस्था में लगभग 10 से 15 मिनट तक भगवान सूर्य नारायण का ध्यान करें।

जब ध्यान की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो तुलसी की माला से 251 बार इस मंत्र को बिना बोले अपने मन ही मन में जाप करें।

जब मंत्र जाप पूर्ण हो जाए तो उसके बाद भगवान सूर्य को प्रणाम करके तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ा सा दूध और शक्कर डालकर अर्घ्य दें।