आज संडे के दिन कोई आराम करता है, तो किसी के लिए ये दिन घर की सफाई के लिए होता है। अगर आप आज घर की सफाई करने के बारे में सोच रहे है, तो ध्यान से कुछ चीजों को घर में रखें। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे है, जिसको करने से आपके घर में खुशहाली आएगी और सकारात्मकता बनी रहेगी। चलिए आपको बताते है कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपको घर में क्या करना चाहिए और क्या नहीं… आइये जानते है।
टूटी- फूटी मूर्तियां न रखें– वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटी- फूटी मूर्ति रखना अशुभ होता है। इन चीजों को रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। इन चीजों को घर में रखने से दुर्भाग्य और परेशानियां आती है। इसलिए सफाई के दौरान इन्हें फेंक दें।
बेकार दवाइयों को न रखें– घर में बेकार पड़ी दवाइयों को नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि दवाइयां रखने से बीमारियां बढ़ती है और इसलिए इसके उपयोग में आने वाली चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए।
नकारात्मकता से भरी तस्वीरें को फेंके- घर में डूबते जहाज, किसी युद्ध की तस्वीर रखने से नकारात्मक विचार बढ़ते हैं जो मन में तनाव और हताशा पैदा करते है, इसलिए इन चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए।
मकड़ी के जाले न रहने दें- मकड़ी के जाले आपके घर में गंदगी को दिखाते है और जिस घर में गंदगी होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मकड़ी का जाल बिल्कुल न रहने दें।
शाम के समय में रखें रोशनी- शाम के समय में घर में अंधेरी रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है, इसलिए इस समय में घर के हर हिस्से में रोशनी होनी चाहिए। रोशनी होने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।