इस वक्त भारतीय हाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा बढ़ते जा रहा है। कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर चुकी हैं। जिस तरह से ईवी कारों की जमकर बुकिंग हो रही है उसी तरह ईवी स्कूटर्स भी धमाल मचा रहे हैं। आने वाले दिनों में कई कंपनियां अपनी स्टाइलिश और दमदार स्कूटर लॉन्च करने वाली हैं। इस कड़ी में अब सुजुकी भी शामिल हो गई है।
सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। हाल ही में इसे टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया जिससे इसका पता चला कि कंपनी अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल बर्गमैन स्ट्रीट का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। खबर है कि मेक इन इंडिया योजना के अनुसार कंपनी अपने इस वाहन का निर्माण भारत में ही करेगी, जिसे इस महीने लॉन्च किया जा सकता है।
सामने आई सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तस्वीरों में लाइट और ग्राफिक्स में काफी बदलाव किया गया है। इसमें पहले से बड़ी हेडलाइट और फ्रंट एप्रन मिलने वाला है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रीयर में स्प्रिंग लोडेड डुअल सस्पेंशन दिया जा रहा है। इसका लुक काफी आकर्षक होने वाला है।
इस स्कूटर में 3KWh से 4KWh तक की क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। और इसके साथ दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 6 किलोवाट तक की पावर जेनरेट करेगी। रेंज को लेकर खबर है कि, सिंगल चार्ज के बाद ये 100 से 120 किलोमीटर का रेंज दे सकती है। फीचर्स में, 7 इंच का टच स्क्रीन फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, GPS बेस्ड नेवीगेशन , एप बेस्ड ट्रैकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्ट फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी जैसे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
कीमत
कीमत को लेकर माना जा रहा है कि, इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख से 1.20 लाख रुपए हो सकती है। शुरुआती कीमत के साथ इस पर केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME II सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी लागू होगी जिसके बाद इसकी कीमत कम हो जाएगी।