Hindi News

indianarrative

सिर्फ 100 रुपए में खरीदे सोना, Tanishq समेत कई ब्रांड ज्वैलर्स लेकर आए Festival Offers, मौका हाथ से जाने न पाएं

courtesy google

सोना खरीदने का अगर आप सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हैं। दरअसल तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स जैसे बड़े ब्रांड ऑनलाइन ज्वैलरी बेच रहे हैं। ऑनलाइन आप महज 100 रुपये में सोना खरीद सकते हैं। जी हां, सिर्फ 100 रुपए में आप सोना खरीद सकते हैं। टाटा समूह के तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड, पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड और सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे ज्वैलर्स अपनी वेबसाइटों पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sardar Udham Trailer: जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन पहुंचे Vicky Kaushal, चेहरे पर आए 13 टांके

बड़ी कंपनी दूसरी वेबसाइट से टाई-अप के जरिए 100 रुपए से भी कम कीमत में सोना बेच रहे हैं। इसका नाम 'डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म' रखा गया है। त्योहारी सीजन शुरू होते ही अब इसका ट्रेंड और बढ़ गया है। उपभोक्ता कम से कम 1 ग्राम सोने के लिए पर्याप्त निवेश करने के बाद डिलीवरी ले सकते हैं। डिलीवरी लेने के लिए आप जिस ब्रांड में निवेश किए हैं यानी आपने जहां से सोना खरीदा है वहां जाकर अपनी ज्वैलरी ले सकते हैं। इसके लिए आपको उस ज्वैलरी का मेकिंग चार्ज देना होगा।

यह भी पढ़ें- CCTV: 55 साल की महिला की बहादुरी के आगे दुम दबाकर भागा तेंदुआ, लाठी के आगे फीकी पड़ गई नुकीले पंजों की धार

आपको बता दें कि डिजिटल गोल्ड की बिक्री अब भारत में बढ़-चढ़ कर हो रही है। हालांकि पहले ज्वैलर्स ऐसे ऑनलाइन बेचने से कतराते थे, उन्हें अपने स्टोर तक ही सीमित रखते थे क्योंकि भारत में  व्यक्तिगत खरीदारी अधिक की जाती है। मोबाइल वॉलेट और प्लेटफॉर्म जैसे ऑगमोंट गोल्ड फॉर ऑल और वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल सेफगोल्ड प्रोडक्ट पेश करने वाला है।