Hindi News

indianarrative

लॉन्च हुई Tata Altroz की डार्क एडिशन, फीचर्स ऐसे की नहीं हटेगी नजर, देखिए कीमत

लॉन्च हुई Tata Altroz की डार्क एडिशन

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज लोगों की फेवरेट कार में से एक है। इस कार के लॉन्च होते ही जमकर बुकिंग शुरू हो गई थी। इस कार की फीचर्स और किफायती कीमत की वजह से सेल ज्यादा हुई। अब कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) का डार्क एडिशन लॉन्च किया है। जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है और इसमें फीचर्स भी एक से बढ़कर एक दिया गया है।

फीचर्स

टाटा अल्ट्रोस के डार्क एडिशन भी ब्लैक ग्रिल और लोअर बंपर दिया जाएगा। इसमें फ्रंट फेंडर्स पर स्पेशल डार्क बैजिंग देखने को मिलेगी। इसके अलॉय व्हील्स के साइज में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसे ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इंटीरियर में लेदर सीट्स, डोर पैड्स और डैशबोर्ड को ब्लैक कलर में रखा जाएगा। वहीं, कार में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वियरेबल की, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कार का इंजन और कीमत

अल्ट्रोज का डार्क एडिशन पेट्रोल (एनए और आईटर्बो) के टॉप वेरिएंट XZ+ में उपलब्ध होगी। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 86bhp पावर और 113Nm टार्क जेनरेटर करता है, वहीं डीजल इंजन 90bhp पावर और 200Nm का टार्क जेनरेट करता है। अल्ट्रोज डार्क एडिशन के कीमत की बात करें तो इसे 8.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है।