Hindi News

indianarrative

इस देशी कार ने विदेशी कारों की उड़ाई धज्जियां- हाई डिमांड के चलते 9 महीनों से ज्यादा वेटिंग

इस देशी कार ने विदेशी कारों की उड़ाई धज्जियां

देश में इन दिनों कई देशी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां हैं जिनकी वाहनों को घरेलू बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है। महिंद्रा और टाटा को देखकर तो ऐसा लगता है कि दोनों कंपनियों ने विदेशी कारों की धज्जियां उड़ाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली हैं। क्योंकि, दोनों कोपनियां इन दिनों हैचबैक, सेडान से लेकर एक से बढ़कर एक खूबसूरत SUV कारें लॉन्च कर रही हैं, जिनकी मार्केट में जमकर डिमांड है। टाटा ने तो इधर बीच लगातार कई कारों के जरिए घरेलू मार्केट में पकड़ मजबूत बना ली है। अब कंपनी की एक कार की डिमांड इतनी ज्यादे बढ़ गई है कि इसको लेने पर 9 महीने से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है।

टाटा इन दिनों अपनी टाटा टियागो, नेक्सॉन, टिगोर, अल्ट्रोज, सफारी के जरिए मार्केट में कब्जा की हुई थी कि अब टाटा पंच के जरिए घरेलू बाजार में पकड़ मजबूत कर ली है। टाटा पंच को लॉन्च हुए अभी बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन देश में इसकी जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिल रहा है। अक्टूबर में लॉन्च हुई माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के कुछ वेरिएंट्स पर 9 महीनों तक की वेटिंग चल रही है। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

Tata Punch माइक्रो एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें कुल चार वेरिएंट- Pure, Adventure, Accomplished, और Creative का ऑप्शन मिलता है। ऑटोकार के मुताबकि, सबसे ज्यादा डिमांड टाटा पंच के बेस वेरिएंट प्योर की है। इसी वेरिएंट पर कुछ शहरों में 9 महीनों से ज्यादा की वेटिंग है। दूसरा वेरिएंट, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वह एडवेंचर है। इस वेरिएंट पर पांच महीने तक की वेटिंग है। बाकी वेरिएंट पर कलर और लोकेशन के हिसाब से दो से तीन महीने तक की वेटिंग चल रही है।

टाटा पंच बेस वेरिएंट प्योर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें फ्रंट पाव विंदो, टिल्ट स्टीयरिंग, 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजे, LED इंडिकेटर्स, बॉडी कलर के बंपर और क्लैडिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है। इसमें डुअल एयरबैग, ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और इंजन स्टार्ट / स्टॉप तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।