टाटा की मच अवेटेड SUV कार टाटा पंज को पेश किया जा चुका है। जो दिखने में बेहद ही शानदार है, इस कार में कई दमादर फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम होगी। हाल ही में एक प्रोडक्शन-रेडी टेस्टिंग मॉडल को कवर के बिना देखा गया था जिसमें कुछ और खास देखने को मिला।
दरअसल, इस बार यह कार एक नए ऑरेंज, ब्लैक डुअल टोन कलर ऑप्शन्स में नजर आई, एलईडी-डे टाइम रनिंग लैंप और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स को देखते हुए, फोटो में पंच कार का टॉप-एंड वेरिएंट मालूम होता है। इसके लॉन्चिंग की बात करें तो कंपनी इस त्योहारी सीजन में इसे घरेलू बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
नई टाटा पंच ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर बनने वाली पहली एसयूवी होगी और इसे भारत में नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। पंच कंपनी की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग करती है और आक्रामक स्टाइलिंग लुक के साथ आती है।
टाटा पंच (TATA PUNCH) माइक्रो-एसयूवी में कई फार्स्ट फीचर्स मिलेंगे जैसे ट्रैक्शन मोड्स (सैंड, रॉक, मड), हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट और एसयूवी क्रेडेंशियल्स। यह आगे लगभग 185मिमी के हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और 16इंच के बड़े अलॉय व्हील के साथ आएगी।
टाटा के सिग्नेचर स्प्लिट लाइटिंग डिज़ाइन के साथ फ्रंट एंड आक्रामक दिखता है। इसके लोगो में ब्लैक पैनल में तीन ट्राई-एरो पैटर्न भी हैं, जो LED डे-टाइम रनिंग लैंप से घिरे हुए हैं, जबकि मेन हेडलैम्प यूनिट्स नीचे हैं, जो प्रोजेक्टर रोशनी के साथ आएंगी। सामने का अधिकांश हिस्सा भारी कवर से ढका हुआ है और इसमें एक बड़ा ट्राई-एरो डिजाइन ग्रिल और बड़े गोल फॉग लैंप हैं।
टाटा पंच के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, कीमत को लेकर माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख से शुरू हो सकती है।