Hindi News

indianarrative

टाटा मोटर्स ने की अपने इस Electric Car के लॉन्च डेट की घोषणा, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 300KM तक रेंज

टाटा मोटर्स ने की अपने इस Electric Car के लॉन्च डेट की घोषणा

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की एक से बढ़ कर एक कारें मार्केट में उपलब्ध हैं। SUV, हैचबैक, सेडान से लेकर इलेक्ट्रिक कारें कंपनी की घूम मचा रही हैं। टाटा की लाइनअप में कई कारें जो आने वाले दिनों में मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। टाटा ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है।

टाटा के लाइनअप में कई इलेक्ट्रिक कारें भी हैं, कंपनी ने अपनी अपडेटेड Tigor EV को ऑनलाइन पेश कर दिया है और इसकी बुकिंग 31 अगस्त से शुरू हो जाएगी। कपंनी का कहना है कि Tata Tigor EV आउटगोइंग मॉडल की तुलना में कई बदलावों के साथ आएगी। टीगोर ईवी नेक्सॉन ईनी के बाद जिप्ट्रॉन तकनी पाने वाला दूसरा मॉडल होगा।

फीचर्स

अपडेटेड Tigor EV के केबिन को आउटगोइंग मॉडल की तुलना में अपडेटेड डिजाइन दिया गया है। इसमें नेक्सॉन ईवी की तरह ही डैशबोर्ड और सीटों पर नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। हारमन ऑडियो सिस्टम से जुड़ा 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, साइलेंट केबिन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि, पुश-स्टार्ट बटन भी ग्राहकों को मिलेगा।

टीगोर इलेट्रिक कार में Ziptron तकनीक दिया गया है। इसमें IP67 रेटेड 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है और यह 5.7 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही नई टीगोर ईवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ड्राइव और स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि, फास्ट चार्जर से बैटरी एक घंटे में 80% तक चार्ज गो जाएगी। बैटरी को घर पर 80% तक चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है।

कीमत

Tata Motors ने अपडेटेड Tigor EV की बुकिंग 21,000 रुपये की राशि से शुरू कर दी है। अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्पोर्टबैक की कीमत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है जब ऑटोमेकर 31 अगस्त को इसकी कीमत की घोषणा करेगा।