भारत में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ते जा रही हैं। जिसके बाद कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ते जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में दिग्गज से दिग्गज कंपनियां कूद पड़ी हैं। लेकिन, इस वक्त देश में टाटा अपने ईवी वाहनों के जरिए धमाल मचाए हुए है। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल अपनी नेक्सॉन ईवी लॉन्च की थी जिसकी, अच्छी खासी लोकप्रियता है। इसके साथ ही कंपनी की टीगोर भी ईवी वाहन है और जल्द ही कई और वहानों को लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन, नेक्सॉन SUV को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है और सिर्फ एक ही दिन में इसकी 700से ज्यादे कारें डिलीवर की गई है
शनिवार को Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने एलान किया कि उसने भारत में चार पहिया ओईएम द्वारा आयोजित सबसे बड़े ईवी डिलीवरी कार्यक्रम में आज ग्राहकों को 712इलेक्ट्रिक वाहन दिए हैं। डिलीवर किए गए 712वाहनों में से 564 Nexon EV और 148 Tigor EV थे। कारों को महाराष्ट्र और गोवा में अलग-अलग ग्राहकों तक पहुंचाया गया। कंपनी ने दावा किया है कि, आज भारतीय ईवी कार बाजार में उसकी 87फीसदी हिस्सेदारी है। जिसमें नेक्सॉन ईवी इसकी अब तक की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार रही है जिसने टाटा को ईवी स्पेस में सेगमेंट लीडर बनने में मदद की है।
कंपनी की माने तो सिंगल चार्ज पर नेक्सॉन ईवी 312 किमी तक फर्राटा भर सकती है। इसके साथ ही ये कार एक पावरफुल 129 PS स्थायी-चुंबक एसी मोटर से लैस है जो एक उच्च क्षमता 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि, इसकी वाटरफ्रूफ बैटरी पैक IP67 मानकों को पूरा करती है। इसके अलावा, कार 35 मोबाइल एप आधारित कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है, जिसमें रिमोट कमांड, व्हीकल ट्रैकिंग से लेकर ड्राइविंग बिहेवियर एनालिटिक्स, नेविगेशन और रिमोट डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं।