Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki से No.1 का खिताब छिनने वाली इस देशी कार की बढ़ी कीमत- देखिए कितना हुआ इजाफा

Maruti से No.1 का खिता छिनने वाली इस देशी कार की बढ़ गई कीमत

घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की कारों का जबरदस्त दबदबा है, कंपनी की कई कारें बेस्ट सेलिंग का खिताब जीतते आई हैं। लेकिन देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जब से अपने प्रोडक्शन में दमदार कारें बनानी शुरू की है तब से भारतीय बाजार में इस देशी कंपनी के भी कारों का दबदबा लगातार बढ़ते जा रहा है और इस कड़ी में कंपनी की एक कार ने मारुति की कार से नंबन वन का खिताब अपने नाम किया। लेकिन अब इसी कार की कीतम के लिए अब आपको ज्यादे पैसे देने पड़ेंगे।

दरअसल, टाटा मोटर्स ने इस महीने के शुरुआत में अपनी सभी पैसेंजर वाहनों की कीमतों में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। टाटा अल्ट्रोज के कीमत में कंपनी ने वृद्धी की है। हाई-स्पेक वेरिएंट अब लगभग 3,500 रुपये महंगे हैं, जबकि बेस और मिड-स्पेक ट्रिम्स लगभग 4,000 रुपये से 9,500 रुपये तक महंगे हैं।

टाटा की दमदार हैचबैक कार टाटा टियागो जिसकी मार्केट में जबरदस्त सेल है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ये कार पांच वेरिएंट में आती है। अब इसमें 2,000 रुपये से 10,000 रुपये के प्रीमियम पर ऑटोमेटिक वर्जन के साथ उच्च वृद्धि प्राप्त कर रहे हैं। Tiago Limited Edition और NRG की एक्स-शोरूम कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान के सभी मैनुअल वेरिएंट 5,000 रुपये महंगे हैं और ऑटोमेटिक वर्जन 8 हजार रुपए महंगी हो गई है।

हैरियर मिड-साइज एसयूवी के सभी ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमतों में 19,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। टाटा नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, जिसमें चुनिंदा वेरिएंट 2,000 रुपये और अन्य 13,500 रुपये महंगे हैं। वहीं, टाटा सफारी के ऑटोमेटिक वर्जन में 19,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, और इसके मैनुअल वर्जन में 17,500 रुपये की वृद्धी की गई है।