देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने स्मॉल कमर्शियल व्हीकल का एक नया वेरिएंट ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स लॉन्च कर दिया है। ये गाड़ी दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसकी फ्लैट बेड वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये है जबकि हाफ-डेक लोड बॉडी वेरिएंट की कीमत 4.10 लाख है।
इतना ही नहीं टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए फाइनेंस का ऑप्शन भी दिया है। इसके लिए कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ पार्टनरशिप की हुई है। इसके तहत ग्राहक 7500 रुपये की ईएमआई ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
बात करें अगर इसके इंजन और पावर की तो टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स वेरिएंट में 2-सिलेंडर इंजन से पावर्ड एकमात्र फोर-व्हील एससीवी है, जो 4 लाख रूपए से कम की कीमत पर 1.5 टन से ज्यादा ग्रॉस व्हीकल वेट की कैपेसिटी के साथ मिलेगा। ऐस गोल्ड पेट्रोल में 694 सीसी क्षमता का इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
कंपनी ने बताा कि ये मिनी ट्रक यानी 'छोटे हाथी' लगभग 23 लाख से ज्यादा भारतीयों को रोजी रोटी का साधन बन गया है। इसका इस्तेमाल फल-सब्जी, खेती किसानी वाले उत्पादों, पार्सल, एलपीजी सिलेंडर और डेयरी फूड प्रोडक्ट की ढुलाई में होता है।
टाटा मोटर्स की 'संपूर्ण सेवा 2.0' से व्हीकल को शानदार सर्विस दी जाती है। इसमें गाड़ी के सालाना मेंटेनेंस और रिसेल सर्विस मिलती है। इसमें अलग से 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस, 15 दिन के अंदर एक्सीडेंटल रिपेयर करने की गारंटी मिलती है। टाटा मोटर्स का ऐस प्लेटफॉर्म पिछले 16 सालों में तेजी से डेवलप हुआ है, जो अपने कस्टमर्स को परिवहन सुविधा देने के लिए सुरक्षित, स्मार्ट और मूल्यवान पेशकश लाने पर फोकस्ड है।