Hindi News

indianarrative

Tata की आई एक और धांसू Electric Car, सिर्फ एक घंटे में हो जाती है इतनी Charge- चेक करें कीमत और फीचर्स

Tata की आई एक और धांसू Electric Car

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की एक से बढ़ कर एक कारें मार्केट में उपलब्ध हैं। SUV, हैचबैक, सेडान से लेकर इलेक्ट्रिक कारें कंपनी की घूम मचा रही हैं। टाटा की लाइनअप में कई कारें जो आने वाले दिनों में मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। टाटा ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है और इस कार को बहुत ही कम में बुकिंग करने का मौका दे रहा हैष

टाटा मोटर्स आज भारत में अपनी टिगोर इलेक्ट्रिक कार (Tigor Electric Car) को लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन का एक टीजर जारी किया है। इससे पहले कंपनी ने अपनी दमदार कार नेक्सॉन (Nexon EV) का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया था। टाटा मोटर्स डीलरशिप से नए ईवी को प्रीबुक कर सकते हैं। Tigor EV को चुनिंदा डीलरशिप पर मात्र 21,000 में बुक किया जा सकता है। कार को टील ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

कार की खासियत

Tigor में 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसे वेदरप्रूफ बनाने के लिए IP 67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर मिला है और यह 8 साल और 160,000 किमी की बैटरी और मोटर वारंटी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कार में फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है, फास्ट चार्जर से Tigor EV को केवल 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। नई इलेक्ट्रिक कार Tigor के पेट्रोल फेसलिफ्ट मॉडल पर ही बेस्ड है, जिसे कंपनी ने पिछले साल ही पेश किया था। डिज़ाइन की बात करें तो ये कार पेट्रोल मॉडल जैसा ही है।

कीमत

टिगोर इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में बात करें तो, अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन विशेषज्ञों की माने तो इस कार की 13.99 लाख रुपए से लेकर 16.85 लाख रुपए के बीच कीमत हो सकती है।