भारतीय बाजार में देशी दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की जबरदस्त सेल है। अपनी मजबूती के लिए पहचान बनाने वाले इस मोटर कंपनी ने अब अपनी इलेक्ट्रिक वाहने देश में लॉन्च कर रही है। कंपनी के लाइनअप में कई ईवी कारें हैं जो आने वाले दिनों में धूम मचाने के लिए तैयार है। टाटा नेक्सॉन ईवी के बाद कंपनी कई कारों पर काम कर रही है और अब कंपनी ने अपनी एक और धांसू इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है।
आज टाटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Ziptron टेक्नोलॉजी पर बनाया है। टिगोर ईवी 5.7 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बैटरी की बात करें तो कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह 306 किलोमीटर का रेंज देती है।
फीचर्स
टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन भी बिल्कुल पेट्रोल वर्जन की तरह है। यह इकलौत इलेक्ट्रिक सेडान है जो फिलहाल देश में सबसे किफायती EV है। पेट्रोल वाले वर्जन में जिस तरह कूपे जैसे स्लोपिंग रूफ डिजाइन किया गया था वैसे ही ईवी वर्जन में भी है। ये डुअल टोन कैबिन के साथ आता है जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Tigor EV सेडान के कीमत की बात करें तो इसकी बेस XE वेरिएंट 11.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं। एक बात और यह खास है कि टाटा सेफ्टी कारों के लिए जानी जाती है। इस कार को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं। इसके XE वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए, XM की कीमत 12.49 लाख रुपए, XZ+ की 12.99 लाख रुपए और XZ+ डुअल टोन की कीमत 13.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।