देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती माइक्रो एसयूवी Tata Punch को पेश कर दिया है। ग्राहकों को इस कार की काफी लंबे समय से इंतजार था जो आखिरकार अब खत्म हुआ। पहले इस एसयूवी कार का नाम HBX बताया जा रहा था लेकिन अब कंपनी ने सारे रुमर्स पर ब्रेक लगा दिया है।
भारतीय ऑटो प्रमुख टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह त्योहारी सीजन में अपनी मिनी एसयूवी पंच लॉन्च करेगी। पंच एसयूवी H2X कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था। कार के इस साल दिवाली के मौके पर मार्केट में आने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि पंच स्पोर्टिंग डायनमिक्स के साथ टफ यूटिलिटी का मिश्रण पेश करेगा।
हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा है कि, ये ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा, ये उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो कॉम्पैक्ट सिटी कार में SUV के फीचर्स ढूंढ रहे हैंय़ पंच हमारी SUV फैमिली की चौथी गाड़ी है। ऐसे में अब हम रेंज ऑप्शन को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
बताते चलें कि, Tata Punch कंपनी की पहली एसयूवी है जिसे ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर तैयार किया गया है। ये एसयूवी को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत डेवलप किया गया है। इस एसयूवी को कंपनी ने कॉम्पैक्ट स्पोर्टी लुक दिया है, जो कि युवाओं को बेहद पसंद आएगा।
इस एसयूवी कार में टाटा हैरियर जैसा डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) और चौड़ा बोनट दिया गया है। साथ ही इसमें आकर्षक अलॉय व्हील भी दिया गया है। कंपनी की ओर से इंटीरियर या इसके कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जानकारों की माने तो, इसमें 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्कवॉयर शेप में AC वेंट्स के साथ थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल टेकोमीटर और एनालॉग स्पीडोमीटर दिया जा सकता है।
Tata Punch के कीमत को लेकर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट का मानना है कि, इसकी कीमत 4 लाख से लेकर 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।