Hindi News

indianarrative

देश की बेस्ट सेलिंग कार की आ गई CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट, सिर्फ इतने में करिए बुकिंग

देश की बेस्ट सेलिंग कार की आ गई CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Moters) की एक से बढ़ कर एक कारें मार्केट में उपलब्ध हैं। SUV, हैचबैक, सेडान से लेकर इलेक्ट्रिक कारें कंपनी की घूम मचा रही हैं। टाटा अपनी कई वाहनों के CNG वेरिएंट और इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है, जिसमें से उसके बेस्ट सेलिंग और सेफ्टी के मामले में अच्छी रेटिंग कारों की बुकिंग ओपन कर दी है।

देश को लगातार टाटा मोटर्स मजबूत, दमदार और सुरक्षा से भरपूर गाड़ियां पेश कर रही है। जिसमें उसकी टिआगो भी शामिल है, टाटा के इस कार की ग्राहकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिली है। कंपनी ने अब टिआगो के सीएनजी वेरिएंट को ग्राहकों के लिए पेश करने जा रही है। इसके सीएनजी वेरिएंट का काफी समय से इंतजार था जो अब खत्म हुआ।

इसी सेगमेंट में अपनी दूसरी कार टिगोर ईवी को हाल ही में पेश किया था, जिसकी बुकिंग शुरू कर दी है। टाटा टिआगो CNG और टिगोर EV कारों की अगर आप बुकिंग करवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके बुकिंग को लेकर ज्यादा कुछ साफ नहीं किया है।

खबरों की माने तो टिआगो सीएनजी की हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कुछ खबरें सामने आई है, जिसमें यह कहा गया है कि, कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। डालरशिप्स की माने तो कंपनी इस कार को त्योहारी सीजन में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

टिआगो सीएनजी मॉडल में ग्राहकों को LED हाई माउंट स्टॉप लैंप, LED टेल लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRLs, फॉग लैम्प, , शार्क फिन एंटीना और अन्य फीचर्स मिलेंगे। इसका इंटीरियर, पेट्रोल मॉडल के जैसा हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी टिगोर, अल्ट्रोज और नेक्सॉन के भी सीएनजी वेरिएंट पर काम कर रही है।