Hindi News

indianarrative

Nexon से लेकर इन कारों के दाम बढ़ाने वाली है Tata Motors, देखिए अब कितनी होगी कीमत

Tata Motors बढ़ाने वाली है आपकी इन फेवरेट कारें के दाम

अगर आप वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दरअसल, देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने कुछ वाहनों की दाम में बढ़ोतरी करने वाली है जिसके बाद ये वाहन महंगे हो जाएंगे। टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर व्हीकल्स कार और एसयूवी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।

दरअसल, टाटा मोटर्स के अनुसार ये बढ़ोतरी स्टील और वाहन निर्माण में लगने वाली दूसरी सामग्री की कीमत में होने वाली बढ़ोतरी की वजह से की जा रही है। कंपनी के अनुसार बीते दिनों स्टील सहित अन्य रॉ मैटेरियल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से वाहन के निर्माण में आने वाली लागत भी बढ़ी है। जिसके चलते कंपनी आने वाले दिनों में अपनी कार और एसयूवी की कीमत में इजाफा करने का विचार कर रही है।

इन कारों के बढ़ेंगे दाम

कंपनी के मुताबिक टाटा टियागो, हैरियर और नेक्सान एसयूवी की कीमत में इजाफा कर सकीत है। इसके साथ ही होंडा भी अपनी कारों के दाम में इजाफा करने वाली है। होंटा कार्स ने अगस्त से अपनी सभी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि, देश में स्टील की कीमत में काफी तेजी आई है। जिसमें जून में हॉट रोल्ड कॉइल (HRC) और कोल्ड रोल्ड कॉइल स्टील (CRC) की कीमत में 4000 रुपये से 4900 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते कंपनी अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने के लिए मजबूर है।

HRC और CRC फ्लैट स्टील उत्पाद हैं जिनका उपयोग ऑटो, उपकरण और निर्माण जैसे उद्योगों में किया जाता है। इसलिए, स्टील की कीमतों में कोई भी वृद्धि वाहनों की कीमतों, उपभोक्ता वस्तुओं और निर्माण लागत को प्रभावित करती है। इसके अलावा, रोडियम और पैलेडियम जैसी कीमती धातुओं की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं, जिससे उत्पादन लागत प्रभावित हुई है।