भारतीय बाजार में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है, जिसके बाद से कई वाहन निर्माता कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक ईवी कारें पेश कर रही हैं। लेकिन इस वक्त लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा देशी वाहन निर्मता कंपनी टाटा मोटर्स पर है। टाटा मोटर्स की Nexon Ev एक बार फिर से देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बनी है।
कंपनी ने एक रिपोर्ट पेश किया है जिसके अनुसार, बीते जून महीने में कंपनी कुल 24,110 यात्री वाहनों की बिक्री की गई है। इस दौरान कंपनी ने नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के कुल 650 यूनिट्स की बिक्री की है, अब तक कंपनी ने इस कार के 4,500 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी का दावा है कि पिछले साल 2020 के जून महीने के 11,419 यूनिट्स के मुकाबले इस साल जून महीने में वाहनों की बिक्री तकरीबन 111 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
देखिए कैसी है Tata Nexon EV
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बात करें तो हाल ही में Tata Nexon EV को अपडेट करते हुए आज इसमें कुछ खास फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें अब बटन-लेस और डायल-लेस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह सात इंच का डिस्प्ले है जो टाटा के कनेक्ट नेक्स्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) से लैस है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 16.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
कार के शानदार फीचर्स
इसमें दमदार बैटरी पैक के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो हाइलाइट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पार्क एसिस्ट, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट इत्यादि शामिल है। 30.2kWh की क्षमता का लथियम-आईऑन लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 127bhp की दमदार पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।