Hindi News

indianarrative

Tata Motors की इस SUV ने तोड़ा रिकॉर्ड, धड़ल्ले से बिक रही कार, कंपनी ने किया 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने का ऐलान

COURTESY- GOOGLE

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी लोगों की पसंदीदा कार बनती जा रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर बढ़ने वाले लोग नेक्सन ईवी पर अपना ज्यादा भरोसा जता रहे है। इस समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एसयूवी नेक्सन ईवी ही है। नेक्सन ईवी को लेकर टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि इस एसयूवी के डीजल वेरिएंट के बराबर पहुंच गई है।

कंपनी की मानें तो जुलाई 2021 में नेक्सन ईवी के लिए ग्राहकों से मिले ऑर्डर इस एसयूवी के डीजल वेरिएंट की बराबरी में है। टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि कुल बिक्री में नेक्सन ईवी की हिस्सेदारी जल्द ही 5 फीसदी तक पहुंच जाएगी। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में एसयूवी नेक्सन की हिस्सेदारी दो साल पहले सिर्फ 0.2 फीसदी थी।

यह भी पढ़ें- अगस्त में लॉन्च हो रही तीन धांसू कार, कीमत सिर्फ 5 लाख, एसयूवी से लेकर सेडान तक देखें फीचर्स

वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में, अप्रैल-जून के बीच, टाटा मोटर्स ने कुल 53,800 कारों की बिक्री की। जिसमें से नेक्सन ईवी की 1,716 यूनिट्स बेचीं गईं। नेक्सन ईवी की बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा मोटर्स ने बड़ा ऐलान किया है।

टाटा मोटर्स ने साल 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की घोषणा की है। यही नहीं, कंपनी ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश करने की योजना बना रही है। बात करें अगर फीचर्स की तो टाटा नेक्सन ईवी में 30.2 kWh का लथियम-आईऑन लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक है।

 कार की इलेक्ट्रिक मोटर  127bhp की दमदार पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्जिंग के बाद 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 16.56 लाख रुपये तक जाती है।