वाहन निर्माता कंपनियों में इस वक्त हैचबैक और सेडान कारों के बाद SUV वहानों को लेकर भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रहा है। लगातार वाहन कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक SUV कारें भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही हैं। इस वक्त घरेलू बाजार में विदेशी एसयूवी वाहनों के साथ-साथ देशी एसयूवी वाहन भी हैं जो इन विदेशी एसयूवी वाहनों को जबरदस्त टक्केर देते हुए आगे चल रहे हैं। इस वक्त एक देशी एसयूवी को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं।
यह कोई और नहीं बल्की टाटा मोटर्स है, जिसने इन दिनों भारतीय बाजार में जमकर कब्जा किए हुए है। पिछले महीने, ब्रांड ने कुल 28,017 पैसेंजर व्हीकल बेचे और नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने लाइन-अप में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था। अगस्त 2021 में, Tata Nexon ने 10,006 यूनिट्स की सेल का आंकड़ा पार किया, जो बेहद शानदार है। पिछले साल के इसी महीने के दौरान, यानी अगस्त 2020 में, नेक्सॉन की कुल 5,179 यूनिट्स बेची गईं, जो इस साल के अगस्त के लिए साल-दर-साल आधार पर 93.20 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है।
देश में इस वक्त टाटा नेक्सॉन एसयूवी की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है, इस एसयूवी का लोगों के बीच काफी क्रेज है। इसके पीछे वजह है इसमें दिए गए सेफ्टी फीचर्स और कम पैसे में आधुनिक फीचर्स। सैफ्टी फीचर्स के मामले में इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएससी, रोलओवर मिटिगेशन, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल असिस्ट आदि। इसके साथ ही ग्लोबल एनसीएपी द्वारा अडल्ट्स के लिए इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और बच्चों केके लिए 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिसकी वजह से ये लोगों की पसंदीदा कार बनी हुई है।
टाटा नेक्सॉन के कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत इस वक्त 7.28 लाख रुपए है। पेट्रोल वेरिएंट के लिए 11.89 लाख रुपए तक जाती है। डीजल वेरिएंट के लिए कीमत 9.51 लाख रुपए से 13.23 लाख के बीच है। इसके साथ ही कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन तक ला चुकी है। जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपए से 16.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है।