Hindi News

indianarrative

इस दिन लॉन्च हो रही है Tata की सबसे सस्ती Micro SUV, फीचर्स को लेकर हुआ खुलासा- देखिए क्या होगी कीमत

इस दिन लॉन्च हो रही है Tata की सबसे सस्ती Micro SUV

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती माइक्रो एसयूवी Tata Punch को पेश कर दिया है। ग्राहकों को इस कार की काफी लंबे समय से इंतजार था, इस SUV कार के आते ही लोगों में इसकी क्रेज बढ़ते जा रही है। इसके साथ ही इस कार में कई ऐसे खास फीचर्स मिलने वाले हैं जिसकी वजह से इसकी और ज्यादा डिमांड बढ़ती जा रही है।

टाटा मोटर्स ने एक बार फिर टाटा पंच माइक्रो एसयूवी का टीजर लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि, इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। टीजर में कंपनी ने दावा किया है कि एसयूवी पंच किसी भी एरिया में चलने के लिए सक्षम है। इसमें एक से अधिक टैरेन मोड होंगे, यह एक ऐसा फिचर हो जो ज्यादातर कॉम्पैक्ट और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ही देखने को मिलते थे। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह सेफ्टी के मामले में काफी सुरक्षित होगी। कंपनी की ओर से यह खुलासा नहीं किया गया है कि सेफ्टी टेक्नोलॉजी क्या होगी, लेकिन यह जरूर कहा है कि, इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। लॉन्चिंग को लेकर माना जा रहा है कि, यह फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी।

टाटा पंच (TATA PUNCH) माइक्रो-एसयूवी में कई फार्स्ट फीचर्स मिलेंगे जैसे ट्रैक्शन मोड्स (सैंड, रॉक, मड), हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट और एसयूवी क्रेडेंशियल्स। यह आगे लगभग 185मिमी के हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और 16इंच के बड़े अलॉय व्हील के साथ आएगी।

टाटा के सिग्नेचर स्प्लिट लाइटिंग डिज़ाइन के साथ फ्रंट एंड आक्रामक दिखता है। इसके लोगो में ब्लैक पैनल में तीन ट्राई-एरो पैटर्न भी हैं, जो LED डे-टाइम रनिंग लैंप से घिरे हुए हैं, जबकि मेन हेडलैम्प यूनिट्स नीचे हैं, जो प्रोजेक्टर रोशनी के साथ आएंगी। सामने का अधिकांश हिस्सा भारी कवर से ढका हुआ है और इसमें एक बड़ा ट्राई-एरो डिजाइन ग्रिल और बड़े गोल फॉग लैंप हैं।

टाटा पंच के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, कीमत को लेकर माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख से शुरू हो सकती है।