अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है, लेकिन बजट आड़े आ रहा है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। आज हम आपको 2 लाख तक कीमत वाली कारों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप खरीदकर खुद की कार होने का सपना पूरा कर सकते है। आप सेकंड हैंड कार मार्केट का रुख कर सकते हैं। यूज्ड या सेकंड हैंड कार मार्केट भारत में फैलता जा रहा है। कई कार कंपनियों का यूज्ड कार प्लेटफॉर्म या शोरूम है। इन कंपनियों के यूज्ड कार प्लेटफॉर्म से सर्टिफाइड कारें खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं कि 2 लाख रुपये तक के बजट में आप किस कंपनी की कार घर ला सकते हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया- मारुति सुजुकी इंडिया के ट्रू वैल्यू प्लेटफॉर्म से 2 लाख रुपये तक सर्टिफाइड ऑल्टो, ओम्नी, ईको गाड़ियों को खरीद सकते है। मारुति की इन यूज्ड कारों पर 6 महीने की वारंटी और 3 मुफ्त सर्विस की सुविधा उपलब्ध है। खास बात ये है कि आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते है।
हुंडई- हुंडई एच प्रॉमिस प्लेटफॉर्म से 2 लाख रुपये के अंदर सर्टिफाइड इयोन, सैंट्रो, हुंडई आई10 को खरीद सकते हैं। इन कारों पर 1 साल की वॉरंटी, 1 साल का रोड साइड असिस्टेंस और 2 फ्री सर्विस उपलब्ध है। इस पर भी मंथली ईएमआई का ऑप्शन है।
टाटा मोटर्स- टाटा मोटर्स एश्योर्ड प्लेटफॉर्म पर 2 लाख रुपये के अंदर सर्टिफाइड एसयूवी कार को खरीद सकते है। टाटा मोटर्स एश्योर्ड पर टाटा के अलावा अन्य ब्रांड्स जैसे मारुति, होंडा, महिन्द्रा, फोर्ड, हुंडई आदि की भी सर्टिफाइड व नॉन सर्टिफाइड यूज्ड कारें बिक्री के लिए मौजूद हैं। वेबसाइट पर शहर या राज्य के आधार पर भी सर्च कर सकते हैं।