Hindi News

indianarrative

Tata की इस कार के लॉन्च से पहले ही लीक हुआ फीचर्स- देखिए कितनी होगी कीमत

Tata की इस कार के लॉन्च से पहले ही लीक हुआ फीचर्स

इस वक्त दुनिया भर की कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण कार्य को तेज कर दिया है। तेल के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है, इसके साथ ही वाहनों की वजह से पर्यावरण को भी भारी नुकशान हो रहा है जिसे देखते हुए अब इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। अब देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी टिगोर की इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने वाली है जिसके फीचर्स को लेकर खुलासा हुआ है।

टाटा टिगोर ईवी 31 अगस्त को देश में लॉन्च हो रही है। नेक्सॉन ईवी के नीचे रहने वाली इस गाड़ी की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है क्योंकि इस सेगमेंट में और कोई दूसरी गाड़ी नहीं है।  यह का पिछले कुछ समय से मार्केट में उपलब्ध थी लेकिन इसका इस्तेमाल फ्लीट्स में किया जाता था। अब टिगोर ईवी में नेक्सॉन की नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में यह पहले से ज्यादा खास हो गई है।

अपडेटेड Tigor EV के केबिन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें नेक्सॉन ईवी की तरह ही डैशबोर्ड और सीटों पर नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। हारमन ऑडियो सिस्टम से जुड़ा 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, साइलेंट केबिन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि, पुश-स्टार्ट बटन शामिल हैं।

नई Tigor EV में ऑटोमोबाइल ब्रैंड की Ziptron तकनीक दी गई है। जिसको लेकर कंपनी दावा कर रही है कि यह मैजूदा Tigor EV की तुलना में ज्यादा परफॉर्मेंस देती है। कीमत की बात करें तो टाटा मोटर्स ने अपडेटेड टीगोर ईवी की बुकिंग 21 हजार रुपए की राशि से शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी कीमत की भी घोषणा लॉन्च के दिन ही होगी।