Hindi News

indianarrative

Car लेने जा रहे हैं तो 10 दिन और कर लें इंतजार- Tata लॉन्च करेगी इस कार की स्पेशल वर्जन, कीमत होगी कम

10 दिनों बाद Tata की आने वाली है इस कार की स्पेशल वर्जन

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस वक्त एक के बाद एक अपनी दमदार कार मार्केट में लॉन्च कर रही है। टाटा की पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के अलावा अब इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में भी कदम रख दिया है। यहां तक अपनी इवी कार लॉन्च भी कर चुकी है। अब टाटा 4 अगस्त को अपनी लोकप्रीय हैचबैक कार टाटा टियागो की स्पेशल वर्जन लॉन्च करने जा रही है।

कैसी होगी टाटा टियागो की एनआरजी वैरिएंट

जनवरी 2020 में फेसलिफ्टेड टाटा टियागो की शुरुआत से पहले ही कंपनी ने इस हैचबैक के एनआरजी वैरिएंट को बंद कर दिया था। हालांकि अब टाटा मोटर्स इस रग्ड-लुकिंग वेरिएंट को फेसलिफ्टेड टाटा टियागो को एसयूवी स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ दोबारा लॉन्च कर रही है। नई टाटा टियागो एनआरजी मॉडल में ऑल-आरउंड बॉडी क्लैडिंग, टेलगेट पर एक ब्लैक प्लास्टिक एलिमेंट और एक एसयूवी कार की तरह दिखने के लिए इसमें नए डिजाइन के व्हील इस्तेमाल कर सकते है।

फीचर्स और सुरक्षा

फीचर्स को लेकर कहा जा रहा है कि, एनआरजी स्टैंडर्ड मॉडल के जासी ही होगी। इसमें एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, हरमन साउंट सिस्टम और रिमोट लॉकिंग के अलावा और भी कई सुविधाएं दे सकती है। इसके साथ ही सुरक्षा के तौर पर देखें तो, इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के सात एबीएस और कैमरे का साथ रियर पार्किंग सेंसर दिया जा सकत है।

इंजन और कीमत

इंजन की बात करें तो एनआरजी में 1.2 लीटर रोवोट्रॉन नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 86 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। कीमत को लेकर फिलहाल को खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि, इसकी कीमत में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले करीब 28 हजार रुपए की बढ़ोतरही की जा सकती है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होती है।