Hindi News

indianarrative

पहले ही दिन ओला Electric Scooter के ग्राहकों को बड़ा झटका- CEO को मांगनी पड़ी माफी

पहले ही दिन ओला Electric Scooter के ग्राहकों को बड़ा झटका

इस वक्त इलेक्ट्रिक कारों का तेजी से मार्केट में दबदबा होते जा रहे हैं, बड़ी से बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां इस रेस में कूद पड़ी हैं। इन दिनों विश्व स्तर से लेकर घरेलू बाजार में जमकर इलेक्ट्रिक कारें पेश की जा रही हैं। हाल ही में ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, जिसे घरेलू बाजार में जबरदस्त परफॉर्मेंस मिला। लोगों ने इस स्कूटर की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग की थी। लेकिन अब एक गड़बड़ी के चलते कंपनी के सीईओ को लोगों से माफी मांगनी पड़ी है।

ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ हफ्ते पहले अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 पेश किया था। इसकी बिक्री 8 सितंबर से शुरू होने वाली थी, जिसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होने वाली थी। हालांकि, बुधवार को कस्टमर्स के लिए शॉपिंग वेबसाइट को लाइव करने में कंपनी को टेक्निकल गड़बड़ी का सामना करना पड़ा। इसके चलते ओला इलेक्ट्रिक को बिक्री शुरू होने की तारीख 15 सितंबर तक पोस्टपोंड कर दी गई है।

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा कि, हमने अपने ओला एस 1 स्कूटर के लिए आज से शॉपिंग शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध किया था। लेकिन दुर्भाग्य से, हमें आज शॉपिंग के लिए अपनी वेबसाइट को लाइव करने में कई टेक्निकल कठिनाइयां आई हैं, मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्हें कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा। क्वालिटी पर हमारी अपेक्षाओं के अनुसारवेबसाइट अभी चालू नहीं थी। मुझे पता है कि हमने आपको निराश किया है, इस निराशाजनक अनुभव के लिए मैं आप सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं।

हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने यहा निश्चिंत किया कि, ओला एस1 और एस1 प्रो स्कूटर की डिलीवरी की तारीखें नहीं बदली जाएंगी। कंपनी ने कस्टमर्स के लिए पूरी तरह से पेपरलेस डिजिटल शॉपिंग एक्सपीरियंस पेश किया। लोन प्रक्रिया भी पूरी तरह से डिजिटल है।

कीमत

कंपनी ने अपनी S1 इलेट्रिक स्कूटर कीमत FAME-II को छोड़कर, 99,999 रुपए और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत FAME-II को छोड़कर 129,999 रुपए है। इसके साथ ही आप इन दिनों स्कूटरों के मात्र 499 रुपए में बुक कर सकते हैं जो रिफंडेबल अमाउंट है।