Hindi News

indianarrative

Elon Musk का बड़ा बयान, बोलें- इस दिन लॉन्च होगी Tesla की Electric कार- कीमत का भी हुआ खुलासा

Tesla की Electric Car के लिए हो जाएं तैयार

भारत में टेस्ला की कारों की लॉन्चिंग को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं। कंपनी देश में अपनी कारों को लॉन्च करने की काफी कोशिशें कर रही है। और कई बार टेस्ला की कारों को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में अब एक बार फिर से खबरें तेज हो गई हैं कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

खबर है कि, एलन मस्क ने कथित तौर पर कहा है कि ऑटोमेकर 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि यह स्टेयरिंग व्हील नहीं होगा। एलन मस्क ने पहले जिक्र किया था कि यह नया प्राइस पॉइंट टेस्ला की नई बैटरी सेल और बैटरी डेवलपमेंट की कोशिश के जरिए हासिल किया गया है, जिससे बैटरी की लागत 50 फीसदी से कम हो सकती है। इस कार की कीमत 25,000 डॉलर (लगभग 18 लाख रुपए है)।

माना जा रहा है कि, यह हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होगी। जिसे ब्रांड चीन में गिगाफैक्ट्री शंघाई में प्रोडक्शन करने और ग्लोबल लेवल पर एक्सपोर्ट करने का टारगेट है। टेक्सास के पब्लिक यूटिलिटी कमीशन के साथ दायर एक एप्लीकेशन मे ईवी मेकर ने अपनी असिस्टेंट टेस्ला एनर्जी वेंचर्स के तहत रिटेल इलेक्ट्रिक प्रोवाइडर (आरईपी) बनने की रिक्वेस्ट की है। टेस्ला वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया और यूके में एक रिटेल इलेक्ट्रिक प्लान पेश किया है, जो डोमेस्टिक एनर्जी स्टोरेज को इंटीग्रेट करने पर फोकस है।

बताते चलें कि, इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में भी अपनी कार लॉन्च करने वाली है। इसके चार मॉल्स को होमोलॉगेशन के लिए मंजूरी मिल गई है। टेस्ला क्लब इंडिया ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि, टेस्ला ने होमोलॉगेशन पूरा कर लिया है और भारत में अपने कार के चार वेरिएंट को पेश करने की मंजूरी ली है। हालांकि हमारे पास अभी तक नामों पर कोई पुष्टि नहीं है, ये शायद मॉडल 3 और वाई वेरिएंट हैं। होमोलोगेशन एक व्हीकल में किसी खास कंपोनेंट को सर्टिफाई करने की प्रोसेस है कि इसने रेगुलेटरी बॉडीज द्वारा तय जरूरतों को पूरा किया है।