देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती माइक्रो एसयूवी Tata Punch को पेश कर दिया है। ग्राहकों को इस कार की काफी लंबे समय से इंतजार था, इस SUV कार के आते ही लोगों में इसकी क्रेज बढ़ते जा रही है। इसके साथ ही इस कार में कई ऐसे खास फीचर्स मिलने वाले हैं जिसकी वजह से इसकी और ज्यादा डिमांड होने वाली है। कार की डिजाइन से पर्दा उठ गया है जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है।
कंपनी ने इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिसमें इसके लुक, डिजाइन और अन्य चीजों के बारे में जानकरी मिली है। कंपनी इस एसयूवी को फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने वाली है।
इसका रियर बंपर बिल्कुल अलग है, इसे प्रोडक्शन मॉडल में टोन-डाउन किया गया है। फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें टाटा हैरियर की तरह DRL और चौड़ा बोनट दिया गया है। और इसमें 16 इंच का व्हील्स मिलेगा। हालांकि इसकी इंटीरियर को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि, इसमें टाटा अल्ट्रॉज जैसा स्टीयरिंग व्हील, HVAC कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अन्य फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
टाटा पंच (TATA PUNCH) माइक्रो-एसयूवी में कई फार्स्ट फीचर्स मिलेंगे जैसे ट्रैक्शन मोड्स (सैंड, रॉक, मड), हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट और एसयूवी क्रेडेंशियल्स। इसके अलावा इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दे सकती है जो कि 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो, कंपनी ने अभी तक कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।