भारतीय बाराज में दो पहिया वाहनों का जबरदस्त क्रेज हैं, दुनिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों के वाहन जब लॉन्च होता है तो उनकी नजर भारतीय बाजारों पर टिकी होती हैं। इंडियन मार्केट ही किसी भी वाहन के सेल में सबसे बड़ी भूमिका रखता है, यहां पर जो वहान ज्यादा बिकी उस कंपनी के दिन निकल पड़े वरना कई कंपनियों को मुंह की खानी पड़ी। अब अगले महीने देश की सड़कों पर पांच बाइक धमाल मचाने जा रही हैं जो एक से बढ़कर एक हैं।
दोपहिया वाहन कंपनियां बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्ड और यामाहा मोटर इंडिया जैसे कुछ प्रमुख दोपहिया ब्रांड्स ने देश में अपनी नई मोटरसाइकिलों की प्लानिंग बनाई है।
Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का काफी समय से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की अपडेटेड वर्जन 1 सिंतबर को भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है. हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादे होगी।
Triumph Speed Twin
नई स्पीड ट्विन को भारतीय बाजार में 31 अगस्त को लॉन्च किया जाएग। इस प्री-बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है।
Yamaha R15M
अगले महीने दो पहिया वाहनों की लॉन्चिंग में यामहा भी शामिल है। YZF-R15M को लॉन्च होने वाली है जो यह कंपनी की नई हाई-स्पेक वेरिएंट है। हालांकि, फिलहाल इसके लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी।
2021TVS Apache RR310
TVS मोटर की दमदार स्पोर्ट बाइक Apache जिसकी इंडिया में जबरदस्त क्रेज है। कंपनी Apache के RR310 मॉडल को 30 अगस्त को पेश करने जा रही है।
बजाज पल्सर 250 ट्वीन्स
बजाज ऑटो भी जल्द ही अपनी पल्सर 250 ट्वीन्स को लॉन्च कर सकती है। पल्सर 250 ट्वीन्स को कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।