Hindi News

indianarrative

Hartalika Teej: आज तीज पर ये उपाय करने से वैवाहिक जीवन होगा सुखमय

Hartalika Teej Vrat 2022

भाद्रपद मास (Bhadra) में हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत आज यानी 30 अगस्त 2022 को रखा जा रहा है। इस दिन सुहागिनें और कुंवारी लड़कियां शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। वहीं मान्यता यह भी है कि हरतालिका तीज के दिन इन उपायों को करने से मां पार्वती की कृपा से मनचाहा वर प्राप्ति और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलती है। तो आइए जानते हैं हरतालिका तीज के दिन कौन से उपाय करने चाहिए…

हरतालिका तीज पूजा के शुभ मुहूर्त…

अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:33 से 12:24 तक
विजयी मुहूर्त दोपहर 02:05 से 02:56 तक
अमृत काल मुहूर्त शाम 05:38 से 07:17 तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 06:07 से 06:31 तक
सायाह्न संध्या मुहूर्त : शाम 06:19 से 07:27 तक
निशिथ मुहूर्त रात्रि 11:36 से 12:21 तक

ये भी पढ़े: आर्थिक तंगी दूर कर मालामाल करेगा कछुआ? जाने इसे रखने का सही तरीका

हरतालिका तीज के दिन करने ये उपाये

1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरतालिका तीज के दिन यदि पति-पत्नी एक साथ मिलकर केसर वाले दूध से शिव-पार्वती का अभिषेक करते हैं उनके घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और आपसी प्रेम बढ़ता है।

2. यदि विवाह में परेशानियां आ रही हों तो हरतालिका तीज के दिन कुंवारी कन्याओं को 11 हल्दी की गांठ माता पार्वती को अर्पित करनी चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय द्वारा शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए हरतालिका तीज के दिन शाम के समय मंदिर जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें। इसके बाद भगवान के समक्ष घी के 11 दीपक जलाएं।

4. गृह क्लेश से मुक्ति पाने और सुखी दांपत्य जीवन के लिए इस दिन पति-पत्नी सुबह स्नान के बाद मंदिर जाकर एक साथ शिव-पार्वती का पूजन करें और लाल फूल अर्पित करें। इसके बाद मां पार्वती को खीर का भोग लगाएं।