Hindi News

indianarrative

लॉन्च से पहले ही छा गई Tata की यह SUV- कम कीमत और शानदार फीचर्स के चलते लोग हुए दीवाने

लॉन्च से पहले ही छा गई Tata की यह SUV

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती माइक्रो एसयूवी Tata Punch को पेश कर दिया है। ग्राहकों को इस कार की काफी लंबे समय से इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। इस SUV कार के आते ही लोगों में इसकी क्रेज बढ़ते जा रही है।

गाड़ी का पहला लुक ग्राहकों को अपनी तरफ काफी खींच रहा है क्योंकि पंच आगे से बड़ी दिखती है तो वहीं इसका लुक भी काफी दमदार है। इस SUV कार में कुछ ऐसे खास फीचर्ज दिए गए हैं जिसकी वजह से ग्राहकों इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

Tata Punch कंपनी की पहली एसयूवी है जिसे ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर तैयार किया गया है। ये एसयूवी को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत डेवलप किया गया है। इस एसयूवी को कंपनी ने कॉम्पैक्ट स्पोर्टी लुक दिया है, जो कि युवाओं को बेहद पसंद आएगा।

इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है जो एलईडी इंडिकेटर्स के सात आता है। इसके अलावां, राउंड फॉग लैम्प, एक बड़ा एयर इंटेक, डुअल टोन एलॉय व्हील्स, वॉर्प अराउंड टेल लाइट्स दिया गया है। इसके अलावा कार डुअल टोन कलर में आती है और इसमें रूफ भी मिलने वाला है।

इंटीरियर के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया लेकिन कहा जा रहा है कि, एसी वेंट, फ्लोटिंग 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट बॉट स्टीयरिंग व्हील और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Tata Punch के कीमत को लेकर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट का मानना है कि, इसकी कीमत 4 लाख से लेकर 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।