इन दिनों घरेलू बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी अपनी ईवी वाहन लॉन्च कर चुके हैं तो कई आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले हैं। अब वो भी दिन दूर नहीं है जब सड़कों पर पेट्रोल-डीजल की जगह इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे। अब तक इलेक्ट्रिक कार, इवी स्कूटर, ईवी बाइक और इवी साइकिल लॉन्च की जा चुकी है। हाल ही में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए गए हैं आईए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में…
हाल ही में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ओला S1, सिंपल वन, बजाज चेतक, एथर 450X और टीवीएस iQube शामिल हैं। इंडियन मार्केट में इन्हीं इलेक्ट्रिक स्कूटरों को इस वक्त सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आने के बाद ईवी इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव हो रहे हैं।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करे तो इसमें आपको दो वेरिएंट्स मिलेगा पहला S1 और दूसरा S1Pro। जहां S1 ट्रिम की कीमत 85,099 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, वहीं हाई स्पेक S1 प्रो की कीमत 110,149 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके साथ ओला की स्कूटरों में ग्राहकों को कई शानदार रंगों का ऑप्शन भी मिलेगा।
सिंपल वन
बैंगलोर स्थित ईवी कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को उसी दिन लॉन्च किया जिस दिन ओला ने किया था। 15 अगस्त को, इसकी कीमत 1.10 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस कीमत पर, यह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस ट्रिम से थोड़ा महंगा है। हालांकि, दोनों की माइलेज की बात करें तो कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज होने पर 181KM से भी ज्यादा का माइलेज देगी।
बजाज चेतक
बजाज चेतक इसकी तुलना में सबसे महंगी पेशकश में से एक है। यह भारत में 1,25,817 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आता है और 2 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,27,916 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हालांकि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल दिल्ली में उपलब्ध नहीं है।
TVS iQube
टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी के आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 100,777 (ऑन-रोड दिल्ली) रखी गई है।
एथर 450X
एथर एनर्जी भी शुरू से ही धमाल मचा रही है, कंपनी ने जब अपने ईवी वाहनों के लॉन्च के बारे में बताया था तब से ही ग्राहकों में इसकी क्रेज देखी जा रही है। कंपनी ने 450 प्लस और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश की है। इनकी क्रमश: कीमत 1.13 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 1.32 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।