Hindi News

indianarrative

Indian Students ने बनाई Hybrid Bike, Petrol खत्म होते ही बिजली से चलने लगेगी

Petrol खत्म होते ही बिजली से चलने लगेगी ये मोटरसाइकलि

ऐसे समय में जब पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं और लोग पारंपरिक ईंधन के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक या सीएनजी वाहनों का रूख कर रहे हैं। ऐसे में गुजरात के एक कॉलेज के कुछ छात्रों में मिलकर ऐसा कारनामा किया है जिसकी कितनी भी तारीफ की जाए कम है। छात्रों के एक समूह ने एक ऐसी मोटरसाइकिल तैयार की है जो पेट्रोल के साथ साथ इलेक्ट्रिक से भी चलेगी।

दरअसल, इस मोटरसाइकिल को वीवीपी इंजीनियरिंग कॉलेज के सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने तैयार किया है। इस बाइक हाइब्रिड मोड दिया गया है जिसमें इंजन को चलाने के लिए बैटरी लगाई गई है। पावरट्रेन को एक स्विच द्वारा अलग किया जाता है जो सवार को यह तय करने में मदद करता है कि मोटरसाइकिल को पेट्रोल पे या फिर बिजली पर चलाना है। छात्रों के अनुसार, पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी मोटरसाइकिल को 40 किलोमीटर तक चलने में मदद कर सकती है.

तेल के बढ़ते दामों की वजह से बनाई ऐसी तकनीक वाली मोटरसाइकिल

वीवीपी इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल विभाग के डीन डॉ मनियर ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, लगातार बढ़ती फ्यूल प्राइसेस इस बाइक को बनाने का मुख्य कारण हैं। एक इलेक्ट्रिक वाहन के साथ कई पहलुओं पर गौर करना होता है जैसे कि, उंची कीमत और चार्जिंग इत्यादि और हमने इस वाहन को तैयार करने में इन सभी बिंदुओं पर गौर किया है। इसके आहे उन्होंने कहा कि, इस बाइक में चार अलग-अलग बैटरियों को एक साथ जोड़ा गया है। इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है। पूरी तरह से चार्ज बैटरी 17 पैसे की लागत से एक यूनिट बिजली का उपयोग करके 40 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ 40 किलोमीटर तक चल सकती है।

बता दें कि, ये पूरी तरह से एक हाइब्रिड बाइक है, जिससे चालक अपनी सुविधा के अनुसार इसे पेट्रोल या बैटरी दोनों पर चला सकता है। इसके लिए एक अलग से स्विच दिया गया है। जिससे चालक आसानी से मोड में बदलाव कर सकता है।