Hindi News

indianarrative

ये है India की सबसे सस्ती Electric Car, कम कीमत के साथ मिलेंगे अच्छे फीचर्स

भारत ने बनाई दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car

पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस वक्त आसमान छू रही हैं, देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतों 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई हैं। डीजल के भी दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मौजूदा समय में देश के अंदर कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जा चुका है जिसमें ठीक-ठीक स्पेस के साथ अच्छी रेंज भी ऑफर की जाती हैं। आने वाले समय में भी कई EVs देश में लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। फिलहाल हम आपको बताने वाले हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में…

4 दिनों ने कंपनी ने बेचें इतने कार

आने वाले समय में भारतीय सड़कों पर इलेक्ट्रिक कार Strom R3 दौड़ती नजर आएगी। हाल ही में मुंबई आधारित स्टार्ट-अप कंपनी Strom Motors (स्ट्रोम मोटर्स) ने अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार Strom R3 की बुकिंग शुरू की थी। कंपनी इसे दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बता रही है। इस कार की बुकिंग राशि कंपनी ने 10,000 रुपये रखी है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग इस साल करने पर इसकी डिलीवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी। बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 4 दिनों के भीतर ही कंपनी ने इस कार के 7.5 करोड़ रुपये के तकरीबन 165 यूनिट्स की बुकिंग कर ली थी। ये आंकड़ा लगातार बढ़ता गया है। Strom Motors  ने साल 2018 में अपनी इलेक्ट्रिक कार Strom R3 को पेश किया था।

एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200 किलोमिटर तक

Strom R3 तीन पहियों और दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आगे दो पहिए और पीछे की तरफ एक पहिया दिया गया। इसमें रिवर्स ट्राइक कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल किया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू जैसे शहरी इलाकों के लिए खासतौर पर डिजाइन और विकसित की गई है। इसमें ग्राहकों को मस्कुलर फ्रंट बंपर, एलईडी लाइट्स, रियर स्पॉइलर, सनरूफ, एक सफेद रूफ के साथ ड्यूल-टोन रंग मिलता है। लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 20bhp का पावर और 90Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दी गई है और 3 ड्राइविंग मोड – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस ईवी की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह एंट्री-लेवल कार एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

स्टोर्म मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

इस कार को तीन वेरिएंट्स में उतारा जाएगा। वेरिएंट्स के आधार पर इसमें 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस कार को खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो कि शहर के भीतर रोजाना 10 से 20 किलोमीटर तक की यात्रा करने हैं। इस कार को चलाने का खर्च महज 40 पैसे प्रति किलोमीटर है। कंपनी के मुताबिक इस कार को चलाने वाले 3 साल में 3 लाख रुपये की बचत कर सकेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये है।

देखिए कार के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार की कैबिन की बात करें तो इसमें 4.3 इंच टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पॉवर विंडो और क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।इस कार में आपको 12 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। आगे की तरफ दो हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और पीछे एक ड्रम ब्रेक मिलेगा। इस कार का लुक कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह 2 बाइक की जितनी जगह में आसानी से पार्क हो जाती है।