Hindi News

indianarrative

Astrology Remedies: कर्ज के बोझ से पाना चाहते है छुटकारा तो करें ये आसान उपाय

courtesy google

आज गुरुवार का दिन है। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। कहते है भगवान विष्णु जिस भक्त से अति प्रसन्न होते है, उसपर माता लक्ष्मी स्वंय ही प्रसन्न हो जाती है। अगर आप आर्थिक समस्याओं से लंबे वक्त से जूझ रहे है और कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी आपको सफलता हासिल नहीं हो रही है तो आज हम आपको कुछ खास उपाय बताएंगे। जिन्हें अपनाने के बाद धन से जुड़ी समस्या चुटकी बजाते ही गायब हो जाएगी। ये उपाय आप हर गुरुवार को करें-

 

गुरुवार के दिन करें ये उपाय

गुरुवार के दिन पीपल का पत्ता लेकर उसे गंगाजल से धोकर शुद्ध करें। फिर उस पत्ते पर रोली व सिंदूर से 'ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नमः' रखें और इसे सुखाकर अपने पर्स में रख लें। कहा जाता है कि ऐसा करने से पैसों की समस्या दूर होती है।

आप चांदी का सिक्का भी पर्स में रख सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि इस सिक्के पर मां लक्ष्मी का स्वरूप अंकित हो।

अगर आप पर्स हमेशा खाली रहता है तो गुरुवार के दिन तांबे के पत्र पर अंकित कुबेर यंत्र या श्री यंत्र को अपने पर्स में रखें। इससे पर्स कभी खाली नहीं होगा।

आप गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और हल्दी का टुकड़ा इनमें से किसी भी एक चीज को पर्स में रखें।

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और केले के पेड़ की पूजा की जाती है। मान्यता है कि केले के पेड़ में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है।

अगर आप गुरुवार के दिन व्रत कर केले के पेड़ की पूजा करते हैं तो घर में सुख-समृद्धि और सम्पन्नता आती है।

अगर आप गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करते हैं तो इस दिन केले का सेवन नहीं करना चाहिए, यानि गुरुवार के दिन केला खाना पूरी तरह वर्जित होता है।

पैसे की समस्या के साथ ही अगर विवाह में भी बाधाएं आ रही हैं तो भी गुरुवार की पूजा बताई जाती है। कहते हैं कि कुंडली में गुरु की स्थिति खराब है तो बृहस्पति देवता का व्रत रखा जाता है।

कहते हैं कि बृ​हस्पति देव के व्रत और पूजा से कुंडली में गुरुग्रह मजबूत होता है और विवाह में आ रही बाधाएं भी समाप्त होती हैं।

यह भी पढ़ें- पौष माह में जरुर करें ये उपाय, कुंडली में सूर्य दोष से मिलेगा छुटकारा, सिर से उतरेगा कर्ज का बोझ