Hindi News

indianarrative

इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने पर नहीं करवाना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन और न ड्राईविंग लाइसेंस की जरूरत

आपके बजट में आ गई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज हो गई है, जिसके बाद ईवी वाहन निर्माता कंपनियां इसपर और तेजी से काम करने लगी हैं और अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट से एक से बढ़कर एक टू व्हीलर्स पेश कर रही हैं। अब दिल्ली की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी TNR ने देश में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टेला को लॉन्च किया है। इसमें शानदार रेट्रो लुक और नए एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। इसकी कीमत 50,000रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

नहीं पड़ेगी DL की जरूरत

इसमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही व्हीकल रजिस्ट्रेशन की। इस स्कूटर में कंपनी ने 60V 28 ah की क्षमता का लिड एसिड और लिथियम आई-ऑन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को ख़ास डिज़ाइन दिया है, जिसमे कम हाइट वाले लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

देखिए फीचर्स

TNR के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चौड़ाई 700 mm, लंबाई 1800 mm और उंचाई 1130 mm है। बैटरी के साथ इसका कुल वजन 115किलोग्राम का है। दोनों टायर्स ट्यूबलेस मिलेंगे, फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने इसके पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक सस्पेंशन और फ्रंट में टेलेस्कोपिक सस्पेंशन दिया है, जो ड्राइविंग को आरामदायक बनाने में मदद करता है।

एक बार चार्ज करने पर 70से 80किलोमीटर तक चलेगी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी सिंगल चार्ज में 70 से 80 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इसकी लिथियम आई-ऑन बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है। वहीं इसके लिड एसिड बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे तक लग जाते हैं। फीचर्स के तौर पर स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग, स्वाइप सिस्टम, कीलेस एंट्री और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।