Hindi News

indianarrative

Panchang 6 May 2021: शादी में आ रही रुकावट को दूर करेंगे भगवान विष्णु, जानिए आज के शुभ मुहूर्त ?

photo courtsey news unique

आज वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है और दिन गुरुवार… आज दोपहर तक भद्रा और पंचक है। गुरुवार के दिन आपको भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करना बेहद फलदायक होता है। मान्यता है कि विधि पूर्वक पूजा करने से  विवाह में हो रही देरी की परेशानी खत्म हो जाती है। आज के दिन पीले रंग के फूल और फल भगवान को अर्पित करें। चलिए, आपको आज के राहुकाल, शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय, सूर्यास्त आदि के बारे में बताते है।

राहुकाल– दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक

भद्रा- दोपहर 02:10 बजे तक।

सूर्यास्त- 6 बजकर 59 मिनट पर

आज का शुभ समय-

अभिजित मुहूर्त- आज दिन में 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक।

विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से दोपहर 03 बजकर 25 मिनट तक।

अमृत काल- 07 मई को तड़के 03 बजकर 48 मिनट से प्रात: 05 बजकर 32 मिनट तक।