टोक्यों ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन समेत कई महिला खिलाड़ियां देश का नाम रोशन कर रही है। तो वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी लड़कियां किसी से पीछे नहीं है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड के एग्जाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते है। इस साल बारहवीं क्लास का रिजल्ट 99.37 फीसदी रहा है।
इस साल बारहवीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा रहा है। बारहवीं कक्षा में 99.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.13 फीसदी है। आपको बता दें कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड एग्जाम को रद्द कर दिया था। जिसके कारण बोर्ड ने पिछले एग्जाम और टेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट तैयार किया।
इन वेबसाइटों में भी देख सकते है रिजल्ट
ऐसे चेक करें सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलने पर आपको अपनी एप्लीकेशन नंबर और बर्थ डेट डाले।
इसके बाद आपका 12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा।
जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिंट ले सकेंगे।