Hindi News

indianarrative

सिर्फ 2000 रु की EMI पर घर ले आए एडवांस फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक साइकिल! बिना पैडल मारे चलती है 80 किलोमीटर

photo courtesy google

भारतीय बाजार के बदलते ट्रेंड को देखते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप टूशे ने एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल  Heileo H100 को लॉन्च किया है। ये कोई आम साइकिल नहीं, बल्कि एडवांस फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिस साइकिल है। ये सिंगल चार्ज में 60 से 80 किलोमीटर तक चल सकती है और 25 प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। खास बात ये है कि इस साइकिल की बैट्री खत्म हो जाने पर आप पैडल मारकर भी चला सकते है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से तैयार इलेक्ट्रिक साइकिल को दो अलग-अलग रेंज में लॉन्च किया गया है।

इलेक्ट्रिक साइकिल  Heileo H100 का लो रेंज मॉडल सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर और हाई रेंज मॉडल 80 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। ये एक हाइब्रिड साइकिल है जो कि डिटैचेबल बैटरी के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत 48,900 रुपये तय की गई है। लेकिन आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते है। ये आपको  2,334 रुपये की ईएमआई पर आसानी से मिल जाएगी। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में Li-ion बैटरी और 250 वॉट की रियर हब मोटर दी गई है, जिसकी मदद से इस साइकिल को बिना पैडल मारे 60 से 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

शुरुआत में कंपनी ने दो कलर स्प्रिंग ग्रीन और व्हाइट  में उपलब्ध कराया है। इसकी फ्रेम साइज 19 इंच है। इस साइकिल को 2 5किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है। इस साइकिल में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी है। इसे आप सामान्य साइकिल की तरह भी ड्राइव कर सकते है। कंपनी ने अपने दूसरे मॉडलों M100, M200 और H200 की बुकिंग भी शुरु कर दी है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर 18 महीने की वारंटी दे रही है, जिसें बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर, साइकिल के कंट्रोलर शामिल है। वहीं साइकिल के फ्रेम पर कंपनी पूरे दो साल की वारंटी ऑफर कर रही है।