Hindi News

indianarrative

ये Electric Cycle एक बार चार्ज होने पर देगी बाइक से भी ज्यादा माइलेज, बस इतनी है कीमत

ये Electric Cycle एक बार चार्ज होने पर देगी बाइक से भी ज्यादा माइलेज

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच घरेलू बाजार में इवी वाहनों का डिमांड बढ़ गई है, जिसकी वहज से वाहन निर्माता कंपनी अपनी ईवी वाहनों के निर्माण में तेजी ला दी हैं। एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कार, बाइक और साइकिलें लॉन्च हो रही हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल के बढ़ते मांगों को देखते हुए कई स्टार्टअप कंपनियां भी रेस में कूद पड़ी हैं। और सस्ती कीमत में अच्छी इलेक्ट्रिक साइकलि पेश कर रही हैं।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप टूशे (Toutche) ने सोमवार को भारत में अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है, जिसकी कीमत 48,900 रुपए से शुरू है। टूशे ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ली-आयन बैटरी और 250 वॉट की रियर हब मोटर है। यह एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर से 80 किलोमीटर तक चल सकती है।

बुकिंग शुरू

इस साइकिल को इलेक्ट्रिक मोड अलावा जरूरत पड़ने पर आम पैडल साइकिल या पैडल-असिस्ट मोड पर चलाने का विकल्प भी है। टूशे इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और संस्थापक रघु केराकट्टी ने कहा कि हाल के महीनों में ई-बाइक की मांग बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि उसने अपने अन्य मॉडल हीलियो एम100, एम200 और एच200 के साथ नई ई-बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है।

फिलहाल इन शहरों में होगी बिक्री

इस इलेक्ट्रिक साइकिल को कंपनी 2021 के अंत तक देश भर में 75 से अधिक डीलरशिप और दिसंबर 2022 से अधिक डीलरशिप से कनेक्ट करना चाहती है। शुरुआत में इस साइकिल की बिक्री पुणे, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंकलोर, हैदराबाद और दिल्ली जैसे शहरों में होगी। इसके साथ ही इस हाइब्रिड साइकिल की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर और बाइक कंट्रोलर पर 18 महीने की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा फ्रेम पर दो साल की वारंटी दी जा रही है।