Hindi News

indianarrative

ऑटो सेक्टर में Toyota ने मचाई धमाल, शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की नई SUV

Toyota ने मचा दिया ऑटो सेक्टर में धमाल

दुनिया भर के ऑटो मार्केट में इन दनों जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों में अत्य़ाधुनिक सुविधाएं देकर हर किसी से आगे होनी के कोशिश करती हैं। साथ ही ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ मजूब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। भारतीय मार्केट में भी जबरदस्त दिग्गज वाहनों के बीच कंप्टीशन है। आए दिन कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक वाहने पेश करती रहती हैं। अब टोयोटा ने अपनी एक जबरस्दत SUV कार पेश की है जिसके बाद कई वाहन कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- Tata Punch को टक्कर देने आ रही है मारुति की ये स्मॉल Electric Car, सिर्फ इतनी होगी कीमत

टोयोटा ने एक ऑल न्यू 2023Sequoia एसयूवी कार को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। यह कार फुल साइज एसयूवी कार है और इसमें 3.5 लीटर का आईफोर्स मैक्स ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी 6 हाइब्रिट इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस मॉडल को 2022 टोयोटा टुंडरा के ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है। इसका वजन 4082 किलोग्राम है। पुराने मॉडल की तुलना में इसे 22 फीसदी बेहतक किया गया है।

यह भी पढ़ें- ये है असली Heavy Driver! जान से खेलकर पहाड़ी रास्ते पर लिया यू-टर्न, देखें सांसें थमा देने वाला वीडियो

इसमें ग्राहकों को दो ऑप्शन मिलेगा जिसमें से एक टीआरडी स्पोर्टस और टीआरडी ऑफ रोड है। टोयोटा आई-फॉर्स मैक्स हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है और इसमें ट्विटन टर्बो वी6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 437 एचपी की पावर और 790 एनएम का टार्क पैदा करता है। यह इंजन 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी बिक्री जून के आसपास शुरू हो जाएगी।