भारतीय आटो सेक्टर में इन दिनों एक से बढ़कर एक कारें उपलब्ध हैं। दिग्गज से दिग्गज कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। हाल ही में टाटा ने अपनी सस्ती एसयूवी कार टाटा पंच लॉन्च किया था। जिसे घरेलू बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब इसी कार को टक्कर देने के लिए मारूति सुजुकी ने भी तैयारी कर ली है। कंपनी इस वक्त एक स्मॉल कार तैयार कर रही है। हलांकि, ये स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी।
यह भी पढ़ें- TATA ने सस्ती कीमत पर लॉन्च की CNG कारें, महंगे पेट्रोल-डीजल से दिलाएंगी छुटकारा!
इस कार का कोडेनम मारुति सुजुकी वाईवाई8 (Maruti Suzuki YY8) है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। बीते साल टाटा पंच (Tata Punch) ने अपनी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच को पेश किया था और कई लीक्स रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार कर रही है। अब मीडिया में खबरें आ रही हैं कि इसी कार को टक्कर देने के लिए मारुति ने भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
मारुति ब्रांड की यह कार जीरो एमीशन पर काम करेगी। इसकी बॉडी एसयूवी टाइप की होगी। इस कार की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। इसके साथ ही कंपनी की सबसे ज्यादा कार बिकनी वाली वैगनआर की इलेक्ट्रिक वर्जन आ रही है जिसकी रोड टेस्टिंग की जा चुकी है। हालांकि, इसके लॉन्चिंग को लेकर अभीतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 7 लाख में खरीदें BMW 5 SERIES, कही हाथ से निकल न जाएं सस्ते में खरीदने का मौका
टाटा मोटर्स पहले ही अपनी कई किफायती इलेक्ट्रिक कार को पेश कर चुकी हैं। इसमें टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सॉन ईवी को पेश कर चुकी है और यह भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रही हैं। इसके अलावा टाटा इस साल के दौरान टाटा टिआगो ईवी, टाटा पंच ईवी और टाटा अल्ट्रोज ईवी को पेश कर सकती हैं। अब मारुति भी कंपनी को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है।