Hindi News

indianarrative

TATA ने सस्ती कीमत पर लॉन्च की CNG कारें, महंगे पेट्रोल-डीजल से दिलाएंगी छुटकारा!

courtesy google

पेट्रोल-डीजल की झंझट से मानो अब मुक्ति मिल चुकी है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने ग्राहकों की चहेती कारों टिआगो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिए है। टाटा टिआगो iCNG को चार वेरिएंट्स – एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजैड प्लस में पेश किया गया है, वहीं टिगोर iCNG एक्सजैड और एक्सजैड प्लस में ही लॉन्च की है। ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में दोनों कारें बेहतर हैं। कंपनी ने इन दोनों कारों के साथ खूब सारे फीचर्स दिए हैं। इनमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप, प्रीमियम ब्लैक और बेज इंटीरियर और दो रंगों वाली छत शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- India vs South Africa: विराट कोहली का बल्ला तोड़ेगा कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड, दिल थामकर देखना आज का मैच

ये सभी नए फीचर्स टिगोर iCNG के एक्सजैड प्लस मॉडल में मिलेंगे। टिआगो iCNG के सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल वाले ही हैं। टाटा टिआगो आईसीएनजी और टाटा टिगोर आईसीएनजी दोनों के साथ कंपनी ने समान 1.2-लीटर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 72बीएचपी ताकत और 95एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने सामान्य रूप से इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है। दोनों कारों के सस्पेंशन को रिट्यून किया गया है जो इसके बढ़े हुए भार के कारण हुए हैं। कार के टॉप मॉडल्स को 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल-हार्मन साउंड सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और अडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- सु्प्रीम कोर्ट पर फूटा कोरोना 'विस्फोट', चपेट में आए 10जज, 400से ज्यादा कर्मचारी भी संक्रमित

टाटा टिआगो iCNG की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.10लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.53लाख रुपये तक जाती है। वही टाटा टिगोर iCNG की एक्सशोरूम कीमत 7.70लाख से शुरू होकर 8.30लाख तक जाती है। टाटा मोटर्स कंपनी का कहना है कि बढ़ती ईंधन की कीमतों और ग्रीन यातायात के बढ़ते चलन ने मार्केट में सीएनजी वाहनों की मांग बढ़ा दी है। हालांकि अब तक इनके विकल्प काफी कम थे, लेकिन इस मांग को पूरा करने के लिए ग्राहकों को टाटा टिगोर और टिआगो सीएनजी का विकल्प उपलब्ध कराया गया है।