Hindi News

indianarrative

Maruti को टक्कर देने आ रही है एक और CNG कार, सामने आई नई डिटेल- देखें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Maruti को टक्कर देने आ रही है एक और CNG का

भारतीय बाजारों में इस वक्त एस से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच SUV वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। हाल ही में टोयोटा ने अपनी 2022 Glanza को लॉन्च किया था अब खबर है की कंपनी इसके CNG वेरिएंट को भी उतारने की तैयारी कर रही है।

टोयोटा इंडिया की वेबसाइट पर ग्लैंजा के CNG मॉडल की लॉन्चिंग को कंफर्म भी कर दिया गया है। नई ग्लैंजा सीएनजी को 25kmpl तक की माइलेज के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इसे जल्द बाजार में लाने की तैयारी में है। इस कार के इंजन में कंपनी किसी तरह का बदलाव नहीं करने वाली यानी की सीएनजी वेरिएंट पर भी कंपनी यही 1.2सीसी का इंजन दिया जाएगा लेकिन सीएनजी वेरिएंट पर इस कार के इंजन की अधिकतम पावर और पीक टॉर्क में पेट्रोल इंजन के मुकाबले फर्क देखने को मिलेगा। 2022टोयोटा ग्लैंजा की कीमत वर्तमान में 6.39लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं माना जा रहा है, कि इस कार के सीएनजी मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक होने की संभावना है।

हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा ने अपनी ग्लैंजा की शुरुआती कीमत 6.39लाख रुपये रखी है जो 9.69लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रुपये तक जाती है। इसके पांच-स्पीड मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.39लाख से 9.19लाख के बीच रखी गई है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रिम्स (AMT) की कीमत 7.79लाख और 9.69लाख के बीच है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके CNG वेरिएंट की कीमत भी आसपास ही होगी।

बदा दें कि, ग्लैंजा का CNG वैरिएंट लॉन्च करने के बाद, मारुति भी अपनी बलेनो में CNG अवतार में उतार सकती है। मारुति पहले से ही अपनी नेक्सा रेंज की कारों के लिए CNG हासिल करने पर काम कर रही है। मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा 1.2 लीटर डूअल पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं जो 90 पीएस और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।